वायुसेना दिवस के कारण इंदौर, देहरादून, लखनऊ, रायपुर उड़ानें रद्द,2 से 8 अक्टूबर तक!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 September, 2023 12:18
- 613
प्रयागराज से बेंगलुरु और भोपाल के लिए उड़ानें भी सीमित
प्रयागराज: वायु सेना के 91वें स्थापना दिवस (भारतीय वायु सेना दिवस 2023) पर संगम तट पर आयोजित होने वाले एयर शो के कारण सुरक्षा और स्लॉट की अनुपलब्धता के कारण नागरिक उड़ानों (घरेलू उड़ानें रद्द) पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। 2 से 8 अक्टूबर तक इंदौर, देहरादून, लखनऊ, रायपुर की उड़ानें पूरी तरह रद्द कर दी गई हैं।
वहीं, प्रयागराज से बेंगलुरु और भोपाल की उड़ानें भी सीमित कर दी गई हैं। 6 अक्टूबर से ही वायुसेना के विमानों की फुल ड्रेस रिहर्सल (इंडियन एयर फोर्स डे फुल ड्रेस रिहर्सल) शुरू हो जाएगी। जबकि बमरौली हवाई पट्टी से कई हेलीकॉप्टर और युद्धक विमान भी उड़ान भरेंगे. लड़ाकू विमान ग्वालियर, बरेली, हिंडन आदि एयरबेस से उड़ान भरेंगे लेकिन उन्हें बमरौली में भी उतारा जा सकता है।
इसके अलावा राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, रक्षा मंत्री और अन्य वीवीआईपी के विशेष विमान भी बमरौली में उतरेंगे। एयर शो (एयर शो टाइमिंग इंडियन एयर फोर्स डे 2023) दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच होगा। ऐसे में प्रयागराज का आकाशीय क्षेत्र और एयरपोर्ट का रनवे व्यस्त रहेगा। इसे देखते हुए इंडिगो ने 2 से 8 अक्टूबर के बीच 76 उड़ानें रद्द करने की सूची जारी की है.
इस दौरान प्रयागराज से ज्यादातर शहरों के लिए फ्लाइट बुकिंग बंद कर दी गई है. जबकि एलायंस एयर के दो विमान अपने निर्धारित समय से एक घंटे विलंब से उड़ान भरेंगे. भोपाल की उड़ानें 3, 5 और 7 अक्टूबर को रद्द रहेंगी, जबकि बेंगलुरु की उड़ानें 3, 5 और 8 अक्टूबर को रद्द रहेंगी।ये सभी उड़ानें इंडिगो एयरलाइंस की हैं। इंडिगो के स्टेशन प्रबंधक चंद्रकांत ने उड़ानें रद्द होने की पुष्टि की है। एयर शो के चलते एलायंस एयर की कोई भी फ्लाइट रद्द नहीं की गई है.
2 से 8 अक्टूबर के बीच प्रतिबंधित दिनों के दौरान भी, केवल पुणे, भुवनेश्वर, दिल्ली और मुंबई के लिए उड़ानें प्रयागराज से उड़ान भरेंगी। फिलहाल 76 उड़ानें रद्द होने से करीब आठ से दस हजार यात्रियों की आवाजाही प्रभावित होगी.इसके चलते यात्रियों को अपना शेड्यूल बदलना पड़ेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को शामिल होना है. इसे देखते हुए सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
Comments