थाना खुल्दाबाद व एसओजी नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्जनपदीय गिरोह के 06 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी किये हुये आभूषण इत्यादि बरामद !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 23 August, 2023 12:34
- 511
श्रीमान् पुलिस आयुक्त व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त नगर कमिश्नरेट प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली कमिश्नरेट प्रयागराज के पर्यवेक्षण में व थाना प्रभारी खुल्दाबाद (प्रशिक्षणाधीन आई.पी.एस.) के नेतृत्व में थाना खुल्दाबाद पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 161/2023 धारा 457/380/419/420/467/468/471/ 411/413/34 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्तगण 1. मो0 आदिल उर्फ कादिर पुत्र मो0 मजर अली खान नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण फिरोजाबाद 2. आसिफ अली खां पुत्र शमसेर अली खां नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण फिरोजाबाद 3. जीशान पुत्र मो0 मजर अली खान नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण फिरोजाबाद 4. यासीन पुत्र अब्दुल हमीद नि0 करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी को संदिग्धता के आधार पर थाना कतवारा जनपद दाहोद गुजरात से पुलिस हिरासत मे लेकर पूछताछ हेतु थाना स्थानीय लाया गया। पूछताछ के क्रम में सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्य संकलन के आधार पर दिनांक 21.08.2023 को उक्त चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी किये हुए 63000/- रूपये नकद, कूटरचित 04 आधार कार्ड व कूटरचित 02 ड्राइविंग लाइसेन्स, 01 मोबाइल फोन व घटना में प्रयुक्त नकबजनी औजार बरामद किये गये । उक्त अभियुक्तों से पूछताछ के क्रम में प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्तों 1. शहरोज खान पुत्र बदरूल खान निवासी 408/A प्रेमनगर, डाक बंगला थाना रसूलपुर, फिरोजाबाद व 2. फराज उर्फ जिशान पुत्र मो0 असलम निवासी मोहम्मदगंज गली नं0-6 थाना दक्षिण फिरोजाबाद को मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 22.08.2023 को डी0एस0ए ग्राउंड के पास पुल के नीचे थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी किये हुए 25,000 रूपया नकद, 01 कूट-रचित आधार कार्ड व 107.87 ग्राम पीली धातु के आभूषण व 623.65 ग्राम सफेद धातु के आभूषण बरामद किये गये । नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
अपराध का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 11.08.2023 को थाना स्थानीय पर वादी श्री कृष्ण गुप्ता पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद गुप्ता निवासी 135ए/3ए लूकरगंज थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज द्वारा सूचना दी गयी कि दिनांक 09.08.2023 को वे अपने परिवार के साथ कानपुर अपने किसी रिश्तेदार के यहां गये थे। दिनांक 11.08.2023 को रात्रि मे जब वे लोग वापस अपने घर आये तो देखा कि उनके घर का सारा सामान बिखरा हुआ है और उनके घर मे रखे आभूषण, नकदी व मोबाइल फोन चोरी हो गया है । इस सूचना पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 161/2023 धारा 457/380 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया । विवेचनोपरान्त साक्ष्य संकलन के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 419/ 420/467/468/471/411/413/34 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. मो0 आदिल उर्फ कादिर पुत्र मो0 मजर अली खान नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, उम्र करीब 40 वर्ष
2. आसिफ अली खां पुत्र शमसेर अली खां नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, उम्र करीब 31 वर्ष
3. जीशान पुत्र मो0 मजर अली खान नि0 म0नं0 153 कटरा पठान थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, उम्र करीब 45 वर्ष
4. यासीन पुत्र अब्दुल हमीद नि0 करहल थाना करहल जनपद मैनपुरी, उम्र करीब 25 वर्ष
5. शहरोज खान पुत्र बदरूल खान निवासी 408/A प्रेमनगर, डाक बंगला थाना रसूलपुर, जनपद फिरोजाबाद, उम्र करीब 40 वर्ष
6. फराज उर्फ जिशान पुत्र मो0 असलम निवासी मोहम्मदगंज गली नं0-6 थाना दक्षिण जनपद फिरोजाबाद, उम्र करीब 30 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 161/2023 धारा 457/380/419/420/467/468/471/ 411/413/34 भादवि थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास-
1. अभियुक्त मो0 आदिल उर्फ कादिर उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 672/2022 धारा 379/411 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
2. मु0अ0सं0 930/2022 धारा 420 भादवि थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
3. मु0अ0सं0 931/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना शिकोहाबाद जनपद फिरोजाबाद ।
4. मु0अ0सं0 43/2022 धारा 380/411/413/457 भादवि थाना न्यू आगरा कमिश्नरेट आगरा ।
5. मु0अ0सं0 68/2022 धारा 380/411/413/457 भादवि…
Comments