Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 6:50 AM

Breaking News:

बिहार के कटिहार गैंग ने खुजली वाले पाउडर डालकर लूटे थे 7 लाख रुपये: प्रयागराज लूट के मामले का पर्दाफाश, गिरोह मुठभेड़ में गिरफ्तार!



प्रयागराज के सिविल लाइंस में जीवन ज्योति हॉस्पिटल के कर्मचारियों से हुई 7 लाख रुपये की लूट के मामले का प्रयागराज पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. इस घटना में बिहार का कटिहार गैंग शामिल था. ये अंतरराज्यीय गिरोह कई बड़ी डकैतियों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि ये लूटपाट के लिए खुजली पाउडर का इस्तेमाल करते हैं और जब खुजली के कारण कोई व्यक्ति पैसों से भरा बैग नीचे रख देता है तो ये बैग लेकर भाग जाते हैं. ऑपरेशन त्रिनेत्र के चलते पुलिस इन बदमाशों को पकड़ने में सफल रही. इस गिरोह ने सीतापुर में डकैती डाली थी। पुलिस ने लूट के साढ़े आठ लाख रुपये बरामद कर लिये हैं. उनके खातों से 7 लाख रुपये भी जब्त किए गए हैं.



15 सितंबर को सीतापुर में भी 7.65 लाख रुपये लूटे गए थे।


गिरफ्तार अभियुक्तों नीरज कुमार बंजारा और शंकर कुमार यादव ने बताया कि 12 सितंबर को प्रयागराज में जीवन ज्योति अस्पताल के कर्मचारी से 7 लाख रुपये लूटने के तीन दिन बाद उन लोगों ने 12 सितंबर को सीतापुर में एसबीआई बैंक से भी 7 लाख 65 हजार रुपये लूटे थे. 15. . पुलिस ने यह रकम भी बरामद कर ली है. पूछताछ में बताया कि 12 सितंबर को प्रयागराज में डकैती की घटना के बाद नीरज की पत्नी के बैंक खाते में 5.50 लाख रुपये ट्रांसफर किये गये थे. खर्च के लिए 70 हजार रुपये अपने पास रखे थे। पुलिस ने वह रकम भी बरामद कर ली है.


 दाहिने पैर में लगी एक गोली बाएं पैर में एक

एक अपराधी नीरज बंजारा को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी है, जबकि दूसरे अपराधी किशन यादव को दाहिने पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में दो अन्य अपराधी शंकर यादव और काशी बंजारा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गई रकम और हथियार बरामद कर लिए हैं. दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मुठभेड़ में घायल बदमाश 12 सितंबर को सिविल लाइंस में हुई सात लाख रुपये की लूट में शामिल थे। गिरफ्तार अपराधी बिहार के कटियार के रहने वाले हैं. ये बदमाश पश्चिम बंगाल में भी कई डकैतियों में शामिल बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार और घायल अपराधियों से पूछताछ कर रही है.



 चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया


बदमाशों से ये मुठभेड़ रविवार सुबह झूंसी में हुई. बदमाशों के कब्जे से साढ़े आठ लाख रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं बदमाशों ने सीतापुर में भी 7 लाख 15 हजार रुपये लूटे थे. घटना से दो दिन पहले बदमाश ने प्रयागराज आकर रेकी की थी। जीवन ज्योति अस्पताल भी गये. बदमाशों ने रेकी करने और फुल प्रूफ प्लान बनाने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया.


कीडगंज निवासी प्रह्लाद सिंह रामबाग स्थित जीवन ज्योति हॉस्पिटल में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं। अनिरुद्ध कुमार यादव उसी अस्पताल में अकाउंटेंट हैं। मंगलवार दोपहर दोनों नोटों से भरा बैग लेकर बाइक से सिविल लाइंस के संगम प्लेस स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। वहां से सिविल लाइंस स्थित पंजाब नेशनल बैंक पहुंचे। तभी फिल्मी स्टाइल में पल्सर बाइक पर दो युवक वहां पहुंचे और प्रह्लाद से बैग में रखे सात लाख रुपये लूटकर भाग गए। तभी से एसओजी और स्थानीय पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *