जानिए कब तक बाधित रहेगा यातायात, दोहरीकरण के चलते इस तारीख तक बंद रहेगी रेलवे लाइन....
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 10 December, 2023 11:49
- 580
प्रतीक फोटो
प्रयागराज। वाराणसी-प्रयागराज रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य के तहत पुराना बैरहना चौराहा मार्ग 9 दिसंबर से 25 दिसंबर तक बंद रहेगा। हालांकि, बाइक सवारों और पैदल यात्रियों पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। कारों और बड़े वाहनों को संगम या रामबाग की ओर जाना होगा।
दारागंज को रामबाग रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इस पुल का कुछ हिस्सा मेडिकल चौराहे से मेला क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़क पर तुलारामबाग बैरहना के पास बनाया जाना है। इसके चलते आधी सड़क पर बैरिकेडिंग की जाएगी और आधी सड़क पर ही यातायात की अनुमति होगी. यहां जाम न लगे और कामकाज प्रभावित न हो, इसके लिए पैदल यात्रियों को नए यमुना पुल से ही अपना रास्ता बदलना होगा।
लोगों को दिक्कत होगी
नये यमुना पुल से आने वाले लोग बैरहना चौराहे से पुराने पुल की ओर मुड़ जायेंगे। वहीं अलोपीबाग चुंगी की ओर से बड़े वाहन गुजरेंगे। सीएमपी कॉलेज की ओर से पुराने बैरहना चौराहे की ओर रुकेंगे तो बड़े वाहन नहीं जा सकेंगे। प्रतिबंध के कारण रामबाग की ओर से घूमकर जाना पड़ेगा। यह काम रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है और माघ मेला शुरू होने से पहले यह काम पूरा करना है.
यहां भी यातायात प्रभावित रहेगा
दारागंज रेलवे स्टेशन के पास पुल पर रेल ट्रैक दोहरीकरण के लिए पिलर बनाए जाने हैं। धोभी घाट के पास सड़क पर करीब ढाई मीटर तक इसका फाउंडेशन का काम आ रहा है। इससे करीब 180 मीटर की दूरी तक सड़क आंशिक रूप से बंद रहेगी. यह नए पुल का हिस्सा है, जो रामबाग को जोड़ने के लिए बनाया जा रहा है. इस पर कुल 21 पिलर बनाए जाने हैं।
यह विद्युत शवदाह गृह के पास से एफसीआई गोदाम तक होगा। इस पर दूसरी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। गंगा पर बन रहे नए पुल के सभी पिलर बन चुके हैं और अब गार्डर यानी स्पैन रखने का काम चल रहा है. अब तक 20 स्पैन लगाए जा चुके हैं और कुल 24 स्पैन लगाए जाने हैं।
बाइक और पैदल यात्री के लिए छूट
प्रयागराज वाराणसी रेलवे लाइन के दोहरीकरण के लिए पुराने बैरहना चौराहे को बड़े वाहनों के लिए बंद किया जा रहा है। यहां बैरिकेडिंग होगी और रूट वन-वे रहेगा. कार व बड़े वाहन रामबाग की ओर से अथवा संगम रोड से आ-जा सकेंगे। 25 दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा - वीके अग्रवाल, महाप्रबंधक आरवीएनएल
Comments