कुशीनगर:किसानों के अरमानों पर फिरा पानी, नहरें टूटने से डूबीं फसलें
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 5 January, 2023 05:06
- 403

अलग-अलग क्षेत्रों में नहरें टूटने से किसानों के खेतों में पानी भर गया है। इससे किसानों को अपने फसल को नुकसान पहुंचने की चिंता सता रही है। उनका कहना है कि सिंचाई विभाग के अभियंताओं को सूचना देने के बाद भी नहरों की मरम्मत नहीं करा रहे हैं।
उजारनाथ प्रतिनिधि के अनुसार सेंदुरिया बुजुर्ग गांव के पास सोमवार रात मीर माइनर टूट गई। इससे किसानों की कई एकड़ फसलें जलमग्न हो गई हैं। किसानों ने बताया कि सोमवार की रात में मीर माइनर टूट गई। इससे काफी नुकसान हुआ है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता रामायण पांडेय ने बताया कि सूचना मिली है। नहर के टूटे हिस्से की मरम्मत के लिए जेई और ठेकेदार को भेजा गया है। लक्ष्मीगंज प्रतिनिधि के अनुसार खोटही बाजार के सामने पगार माइनर टूट गई है। इससे गन्ना, सरसों और गेहूं के खेतों से पानी होते हुए मनीताल में गिर रहा है।
पकड़ियार बाजार प्रतिनिधि के अनुसार बगही धाम के पास सोमवार रात खानूछपरा माइनर टूट गई। इसके दोनों तरफ का पैनल टूट जाने से बगही, खानूछपरा, मठिया गांव की लगभग चार सौ एकड़ खेतों में बोई गई गेहूं व सरसों की फसल में पानी भर गया है। नहर का पानी बंद नहीं किया गया है। सिंचाई विभाग के जेई आकाश कुमार का कहना है कि माइनर टूटने की जानकारी हुई है। मरम्मत कराई जाएगी।
Comments