मुरादाबाद मे पोलिस कर्मी को भरना पड़ा जुर्माना, नही चला वर्दी का रॉब !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 December, 2022 10:07
- 697

बिना टिकट यात्रा करना पड़ा भारी, पोलिस कर्मियों का भरना पड़ा भारी जुर्माना
मुरादाबाद: ट्रेन में सफर करने के दौरान आपने अक्सर देखा होगा कि कुछ लोग बिना टिकट ही यात्रा कर रहे होते हैं, इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सरकारी कर्मचारी या पुलिसकर्मी होते हैं। बिना टिकट यात्रा करना एक दंडनीय अपराध है, यह जानते हुए यूपी पुलिस के 27 कर्मचारी मंगलवार को बिना टिकट यात्रा करते पकड़े गए। इन पुलिसकर्मियों में दारोगा रैंक के अधिकारी भी शामिल थे।
बेटिकट यात्रा करते हुए पकड़े जाने पर यूपी पुलिस के खाकीधारियों ने वर्दी की हनक दिखाई। जांच के दौरान जब उनसे जुर्माना भरने का कहा गया तो जुर्माना भरना तो दूर टिकट बनवाने से ही इनकार कर दिया। इस दौरान जांच टीम में शामिल सहायक वाणिज्य प्रबंधक नरेश कुमार ने उनका फोटो लेकर पुलिस महानिदेशक को भेजने की चेतावनी दी तो उनकी सारी हनक उतर गई और जुर्माना भरकर टिकट बनवा लिया।
एसीएम नरेश कुमार ने टिकट निरीक्षकों ने कहा कि सभी का फोटो लिया जाए, ये फोटो पुलिस महानिदेशक के पास भेजेंगे। इसके बाद पुलिस वालों ने बिना विरोध किए जुर्माना देकर टिकट बनवा लिए। एसीएम ने बताया कि चेकिंग टीम ने 140 बिना टिकट व अनियमित टिकट वालों को पकड़ा। जिसमें पुलिस कर्मी भी शामिल थे। सभी से 71,160 रुपये जुर्माना लेकर छोड़ दिया।
Comments