मेडिकल कॉलेज इलाहबाद पीजी छात्र डॉ कार्तिकेय श्रीवास्तव की रहस्यमयमृत्यु!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 29 September, 2024 08:30
- 875
प्रयागराज।आज मेडिकल कॉलेज इलाहबाद में समाचार लिखे जाने के ठीक पहले एक दर्द विदारक घटना घट गयी इलाहबाद मेडिकल कॉलेज में पीजी
द्वितीय वर्ष की पढाई कर रहे डॉ कार्तिकेय श्रीवास्तव को उनको अपनी ही गाड़ी में बेहोश पाया गया, जैसे ही लोगो को पता चला उनको ट्रामा सेण्टर ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें आवश्यक जाँच के बाद डेड घोषित कर दिया, तत संबधित आगे की कार्यवाही हेतु घर वालों को सुचना दे दी गयी, डेड बॉडी की पोस्टमार्टम के बाद ही सही कारणों का पता चला पायेगा , पूरे मेडिकल कॉलेज में इस समय अफरा तफरी मची है सभी इस घटना से आवाक है।
डॉ कार्तिकेय श्रीवास्तव मूल रूप से उत्तरांचल के रहने वाले थे उनके परिवार में उनकी बहन जो जेल अधीक्षक है पिता डॉ सभी को सूचना भेज दी गयी है समाचार लिखे जाने तक अन्यकोई जानकारी नहीं हो पायी !
अपनी माँ के साथ बायीं तरफ खड़े मृतक डॉकार्तिकेय
Comments