Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 6:39 AM

Breaking News:

योजनाओं को आमजन तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता: DM PRAYAGRAJ


                                         नवागत जिलाधिकारी नवनीत चहल 



प्रयागराज। नवागत जिलाधिकारी नवनीत चहल ने आज पत्रकारों से वार्ता की और कहा कि हमारी प्राथमिकता सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना, आगामी कुंभ और महाकुंभ की तैयारियों को गति देना प्राथमिकता है।

जिलाधिकारी नवनीत चहल ने संगम सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संगम नगरी को और बेहतर करने के लिए हम आमजनों से भी सुझाव मांगेंगे। हमारा प्रयास है कि आम व्यक्ति के लिए सभी कानून बराबर लागू हों, सभी पात्रों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिले यही हमारी प्राथमिकता है। कुंभ और महाकुंभ को लेकर जो विकास परियोजनाएं चल रही है वो समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम प्रयागराज के आम नागरिकों से भी शहर को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगेंगे। इन सुझावों को अमलीजामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। शहर को खासतौर पर संगम क्षेत्र को साफ और सुथरा रखने का प्रयास होगा। इस अवसर पर पत्रकारों ने डीएम को शहर की समस्याओं से भी अवगत कराया।

कुंभ और महाकुंभ को लेकर जो विकास परियोजनाएं चल रही है वो समय से और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हों यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हम प्रयागराज के आम नागरिकों से भी शहर को और बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगेंगे। इन सुझावों को अमली जामा पहनाने का प्रयास किया जाएगा। शहर को खास तौर पर संगम क्षेत्र को साफ और सुथरा रखने का प्रयास होगा। इस अवसर पर पत्रकारों ने डीएम को शहर की समस्याओं से भी अवगत कराया। नवनीत चहल ने जनपद में आगामी आयोजित होने वाले एयरफोर्स डे, माघ मेला, चुनाव, महाकुंभ-2025 जैसे प्रमुख कार्यक्रमों के बारे में चर्चा करते हुए पत्रकारों से भी सुझाव मांगे।




Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *