पंडित महामना मदन मोहन मालवीय जी का धूमधाम से 162वाॅं जन्म दिवस मनाया गया !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 December, 2023 12:50
- 566
प्रयागराज महामना मदन मोहन मालवीय पार्क (अब महामना पार्क) कीडगंज, प्रयागराज में पूर्वान्ह 11.00 बजे महामना मदन मोहन मालवीय जी का 162वाॅं जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में मा0 न्यायमूर्ति शेखर कुमार यादव द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिमोहन मालवीय द्वारा की गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्वप्रथम मालवीय जी की रिलीफ प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं शंख ध्वनि करके मुख्य अतिथि महोदय द्वारा किया गया। इसके पश्चात् महामना पार्क में बैडमिन्टन कोर्ट का उद्घाटन मा0 न्यायमूर्ति महोदय द्वारा समिति के सदस्यों के साथ किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन करके एवं मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके अनावरण किया गया तत्पश्चात् श्री शीबू सारस्वत की देखरेख में 07 ब्राह्मणों से वेद पाठ कराया गया तथा शंख ध्वनि की गयी। संगीत पार्टी द्वारा बन्दे मातरम की गीत प्रस्तुत किया गया। माननीय मुख्य अतिथि महोदय को पुष्प गुच्छ देकर महावीर कौजलगी, सचिव/प्रभागीय निदेशक, प्रयागराज द्वारा उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि महोदय द्वारा तीन वर्षीय बनाये गये कैलेन्डर का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हरिमोहन मालवीय, उपाध्यक्ष, मालवीय समिति द्वारा की गयी। कार्यक्रम में वक्ताओं द्वारा पं0 मदन मोहन मालवीय द्वारा किये गये कार्यो पर विस्तार से चर्चा की गयी तथा उनसे प्रेरणा लेते हुये उसको अपने जीवन में उतारने की अपेक्षा की गयी। कार्यक्रम में श्री हरिमोहन मालवीय जी को मुख्य अतिथि महोदय द्वारा शाल व महामना जी की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया। श्री महावीर कौजलगी, प्रभागीय निदेशक, प्रयागराज द्वारा महामना पार्क में कराये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला गया तथा भविष्य में मालवीय जी की आदमकद प्रतिमा की शीघ्र स्थापना कराये जाने की प्रतिबद्धता को दोहराया गया। मा0 न्यायमूर्ति जी द्वारा मालवीय जी द्वारा अपने जीवन में समाज के प्रति किये गये कार्यो की चर्चा करते हुये उनके द्वारा बताये गये रास्ते को अपनाने पर बल दिया गया। अन्त में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को समाप्त घोषित किया गया।
कार्यक्रम में प्रयागराज शहर के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी, बुद्धिजीवी, आम जनता व श्री महावीर कौजलगी, प्रभागीय निदेशक, श्रीमती संगीता, उप प्रभागीय वनाधिकारी, प्रयागराज, श्री विभूति नारायण, क्षेत्रीय वन अधिकारी, प्रयाग रेंज व कार्यालय व रेंज के समस्त स्टाफ द्वारा भाग लिया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन का कार्य श्री आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में श्री हरिश्चन्द्र मालवीय, सदस्य/संयोजक द्वारा महती भूमिका अदा की गयी। अन्त में प्रभागीय निदेशक, प्रयागराज द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुये धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
Comments