कुंभ नगरी प्रयागराज से सामने आया चौकाने वाला खुलासा
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 3 January, 2023 02:58
- 613

प्रयागराज में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी
कुम्भ नगरी प्रयागराज से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। दुबई से संचालित ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार किया। ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों की ठगी कर रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदल कर दुबई जय नाम के व्यक्ति के पास भेजा जा रहा था। मनी लांड्रिंग के अवैध खेल में शामिल कृष्ण अवतार सिंह को प्रयागराज पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है।
प्रयागराज पुलिस– साइबर सेल ने किया खुलासा
प्रयागराज के जार्ज टाउन थाने के साथ ही साइबर सेल को ऑनलाइन गेमिंग के जरिए करोड़ों की ठगी की शिकायत मिली थी. मामले में जॉर्ज टाउन थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था, मामले की जांच पड़ताल के बाद प्रयागराज के मेजा के रहने वाले शातिर कृष्ण अवतार सिंह को गिरफ्तार किया गया। पुछताछ में आरोपी ने बताया की उसकी मुलाकात सोशल मीडिया के द्वारा दुबई में रहने वाले जय नामक व्यक्ति से हुई थी । जय ने ही उसे ऑनलाइन गेमिंग के जरिए फ्रॉड कर रुपयों को क्रिप्टो करेंसी में बदल कर दुबई भेजा जाए इसकी ट्रेनिंग दी थी।
10 दिनों में करोड़ों की ठगी
पुलिस को शुरुआती जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी ने पिछले 10 दिनों के भीतर अवैध तरीके से ऑनलाइन गेमिंग के जरिए तीन करोड़ 74 लाख से अधिक रुपए क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर दुबई में बैठे अपने आका जय द्वारा बताए गए वालेट एड्रेस पर ट्रांसफर किए है. पुलिस फिलहाल गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी में है. माना जा रहा है कि रिमांड पर पूछताछ में आरोपी से ऑनलाइन गेमिंग के अवैध खेल में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी खुलासा हो सकता है.
Comments