गरजेंगे! दुश्मन को दहलाने वाले सुखोई और राफेल आज प्रयागराज के आसमान में!
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 9 October, 2023 01:38
- 1014
प्रयागराज। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर भव्य प्रदर्शन शुरू हो गया है. ठीक 7:40 बजे परेड शुरू हुई. कुछ देर बाद जब पैराट्रूपर्स की टीम ने 8000 फीट की ऊंचाई से हवा में छलांग लगाई तो बमरौली स्थित सेंट्रल एयर कमांड परिसर तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. आपको बता दें कि ये परेड कमांडर ग्रुप कैप्टन शैलजा धामी के नेतृत्व में हुई.
वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा कि हम वायुसेना को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार कर रहे हैं. वायुसेना सिर्फ एक सेना नहीं बल्कि देश की सेवा के लिए समर्पित है। सीमा पर लड़ाई हो या आपदा में राहत, वायुसेना की टीम सबसे आगे रहती है। यह टीम देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी राहत कार्य करती है। उन्होंने कहा कि वायुसेना को नियमित रूप से आधुनिक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर वायु योद्धाओं का शौर्य प्रदर्शन कुछ ही देर में शुरू हो गया है। इसमें शामिल होने के लिए थल सेनाध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख चीफ एयर मार्शल वीआर चौधरी भी मौजूद हैं.
परेड सुबह 7:40 बजे मध्य वायु कमान, बम्हरौली में शुरू हुई। सबसे पहले पैराट्रूपर्स ने 8000 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई. बैंड मार्च, परेड मार्च और एयरफोर्स कलर मार्च हुआ। नौ बजे वायुसेना प्रमुख ने परेड की सलामी ली. इस दौरान वायुसेना के झंडे को बदलने की प्रक्रिया भी भव्य तरीके से पूरी की गई. संगम क्षेत्र में दोपहर तीन बजे से एयर शो शुरू होगा. इसमें सुखोई, राफेल, चिनूक, दो बोइंग विमान एएन-32, चेतक, जगुआर जैसे वायुसेना के 85 विमान आसमान में करतब दिखाएंगे.
एयर शो में लड़ाकू विमानों के हैरतअंगेज करतब देखने के लिए प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, भदोही समेत कई पड़ोसी जिलों से बड़ी संख्या में लोग दोपहर तक संगम पर जुटेंगे। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.
Comments