मुख्यमंत्री ने सी0एम0 डैशबोर्ड कार्यालय से एक साथ सभी पुलिस अधिकारीयों साथ संवाद किया, दिया निर्देश महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाने का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दिया जाए।
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 September, 2023 22:24
- 363
लखनऊ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) स्थित नव लोकार्पित सी0एम0 डैशबोर्ड कार्यालय से एक अभूतपूर्व पहल के दौरान प्रदेश में पहली बार एक साथ सभी थाना प्रभारियों, सर्किल अफसरों, पुलिस कप्तानों, पुलिस कमिश्नरों, आई0जी0 रेंज व ए0डी0जी0 जोन के साथ संवाद किया। संवाद के दौरान मुख्यमंत्री जी ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ कठोरतापूर्वक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अपराधी कितना भी बड़ा क्यों न हो, उसके विरुद्ध नियमानुसार कठोरतम कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए सभी पुलिस कमिश्नरों/कप्तानों को निर्देश दिए हैं कि हर जिला/कमिश्नरेट में महिला थाना प्रभारी के अतिरिक्त एक अन्य थाने का प्रभार भी महिला पुलिस अधिकारी को दिया जाए। उन्होंने कहा कि इन महिला थानेदारों को योग्य और कर्मठ पुलिस कार्मिकों की टीम दी जानी चाहिए। सभी पुलिस कमिश्नरों/कप्तानों को इस आदेश का यथाशीघ्र अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।
Comments