नहीं थम रहा योगी राज में SC /ST का उत्पीड़न !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 22 October, 2024 06:02
- 702
पीड़ित सफाई नायक
प्रयागराज. थाना करैली अंतर्गत अकबरपुर अली मस्जिद की गली ,प्रयागराज नगर निगम सफाई कर्मी सफाई नायक सहायक सोमेश्वर शाह को ऑन ड्यूटी मामूली सी बात पर कांग्रेसी नेता अफरोज के साथ कुछ लोगों ने पीट दिया, पार्षदी के चुनाव में कई बार जीत की कोशिश करने वाले और अपने मोहल्ले में जमी धाक को बढ़ाने के लिए वार्ड नंबर 91 पूरा मनोहर दास कांग्रेसी नेता अफरोज ने जाति बोधक अपशब्दों के साथ गली गलौज कर अपमानित भी किया बचाव में आये सहकर्मी अजित कुमार बिन्द को पान की दुकान से कैंची लेकर से मारने की धमकी भी दिया और कहा की कुछ ऐसा कर देंगे कि यहाँ तुम सब दिखाई भी नहीं पड़ोगे, मारपीट में 3000 रुपये गायब हो गया और मोबाइल इसी में टूट गया, हालाँकि मारपीट के आलावा अन्य घटना की पुष्टि सूत्रों से नहीं हो पायी है, सूत्रों के अनुसार मामला करैली थाने में पंजीकृत हो चूका है, अब देखते है कि पीड़ितों को कैसे न्याय मिलेगा , क्योकि यह तो जाँच का विषय है सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ही सही जानकारी सम्भव हो पायेगी यदि सही जाँच के लिए इसका उपयोग हो तो ! फ़िलहाल घटना लिखे जाने तक नगर निगम के सफाई कर्मियों में काफी असंतोष और भय का माहौल फैला है!
Comments