थानाध्यक्ष ने वीडियो बनाने वाले को दौड़ाया! दावत खाने आरोपी के घर पहुंची थी पुलिस, जमकर खाया बाटी-चोखा ! अब न्याय की आस किससे है?
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 28 November, 2022 04:32
- 473
वाराणसी पुलिस द्वारा आरोपी के घर दावत का वीडियो सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एसओ जवानों के साथ चोखा-बाटी खा रहे हैं। वीडियो 21 नवंबर का बताया जा रहा है। दावत खाने वाला शख्स चोलापुर थानाध्यक्ष है, जो मारपीट की शिकायत पर आरोपी के घर पहुंचा था.
पीड़िता ने बताया, ''21 नवंबर की शाम पड़ोसी लालजी यादव और सूर्यबली यादव समेत 8 लोग उनके घर में घुस गए. आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की. घर की महिलाओं से बदसलूकी करने के साथ ही अश्लील हरकतें की. मोहल्ले के लोग जुट गए, इसके बाद सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
पीड़िता के मुताबिक, ''वे इसकी शिकायत लेकर शाम छह बजे चोलापुर थाने पहुंचे. थाना प्रभारी दुर्गेश मिश्रा ने कहा कि आप लोग अभी जाइए. कल मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.''
वीडियो बनाने पर दौड़ाया और गाली दी
पीड़िता ने बताया, ''रात 9 बजे चोलापुर थानाध्यक्ष फोर्स के साथ पड़ोसी के घर पहुंचे. मुझे लगा कि पुलिस पड़ोसियों से पूछताछ करने आई है. मैंने अंदर जाकर देखा तो थानाध्यक्ष और पुलिस टीम कुर्सी पर बैठी है.'' सब बाटी-चोखा खा रहे थे, मैंने तुरंत अपना मोबाइल निकाला और वीडियो बनाने लगा.
पीड़िता ने आगे कहा, 'जब वह वीडियो बनाने लगा तो थानाध्यक्ष उसका मोबाइल लेने दौड़े और गाली दी। पुलिस बल को बुलाया गया और घर को घेर लिया गया। इतना ही नहीं वीडियो डिलीट करने का दबाव बनाया। कहा कि मामले में फंसाकर जिंदगी बर्बाद कर लूंगा।
जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी
वरुणा जोन के एडीसीपी मनीष शांडिल्य ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोलापुर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. चोलापुर थाना प्रभारी का बाटी-चोखा खाते हुए वीडियो किसी मंदिर का बताया जा रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments