सनातन रक्षा संघ एवं केपीए सोसाइटी द्वारा शारदीय नवरात्रि के अवसर पर तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम !
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 12 October, 2024 04:16
- 720
नोएडा, केनिंग्स्टन पार्क केपीए ब्लॉक सेक्टर 133 नोयडा में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर सनातन रक्षा संघ और KPA सोसाइटी ने हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देते हुए माता की चौकी का भव्य आयोजन किया। जहाँ पहले 09 /10 /24 को घट स्थापना कर शुभारंभ किया गया वहीं दूसरे दिन माता की चौकी भव्य आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर नोएडा के ACP श्री प्रवीण कुमार जी और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्री ओमवीर अवाना जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इसी क्रम में आज डांडिया रास और भंडारे का आयोजन किया गया जहां हज़ारों दर्शनार्थीयो ने कार्यक्रम का आनंद उठाया, कार्यक्रम में भक्तों ने विभिन्न धार्मिक झांकियों और नृत्यों का आनंद लिया, जिनमें श्री राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती आदि की सुंदर प्रस्तुतियाँ प्रमुख रहीं। उपस्थित श्रद्धालुओं ने इस कार्यक्रम का हृदय से स्वागत किया और पूरा माहौल भक्ति और श्रद्धा से परिपूर्ण रहा।
यह आयोजन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सनातन रक्षा संघ श्री आलोक मिश्रा और जिला महामंत्री नोएडा सनातन रक्षा संघ के श्री विनय द्विवेदी जी के विशेष प्रयास से हिन्दू धर्म और संस्कृति की महत्ता को जन-जन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया, जिसकी लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की है!
एक मनोहारी झांकी में माँ दुर्गा भवानी के रूप में अपने भक्तो को आशीर्वाद देती हुई यश्वी सिंह!
Comments