तेरहवीं में गए देर रात सिगरेट पीने की लगी तलब , दुकान पहुंचा तो दुकानदार सोता मिला, फिर हुआ ये....
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 30 December, 2023 11:03
- 789
देर रात सिगरेट पीने की इच्छा
प्रयागराज: सिलोखरा गांव में तेरही कार्यक्रम में शामिल होने आए रिश्तेदारों ने जमकर उत्पात मचाया और हंगामा किया. रात में दुकान बंद करने के बाद दुकान के बगल में शेड में सो रहे दुकानदार को सिगरेट नहीं देने पर जमकर पिटाई की गयी और उसका हाथ तोड़ दिया गया. विरोध करने पर छप्पर में आग लगा दी गयी. आरोप है कि पुलिस कार्रवाई करने के बजाय मामले को रफा-दफा करने में लगी हुई है.
बताया जाता है कि सिलोखरा गांव में जवाहिर लाल गुप्ता का तेरहवीं कार्यक्रम था, जिनकी हाल ही में मौत हो गयी थी. जिसमें उनके रिश्तेदार आये थे. इनमें से आधा दर्जन रिश्तेदार रात करीब 10 बजे सड़क किनारे स्थित गोमती नामक दुकान पर पहुंचे। दुकान के बगल में छप्पर में सो रहे दुकानदार बिसल बिंद पुत्र लाल बहादुर बिंद को जगाया और सिगरेट देने को कहा.
जब बिशाल ने रात को दुकान खोलने से इनकार कर दिया तो उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया. उसने विरोध किया तो आधा दर्जन लोगों ने हंगामा कर दिया। आरोप है कि बिशाल को रॉड-डंडों से मारकर उसका हाथ तोड़ दिया गया। शोर मचाने पर बिशाल के परिजन पहुंचे तो उन्हें भी धमकाया गया। आरोप है कि तांडव करने वाले सभी लोग नशे में थे. पिटाई के बाद दुकान के बगल के छप्पर में आग लगा दी गयी. पीड़ित द्वारा लिखित शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। और मामले में समझौता करने का दबाव बना रहा है. घायल दुकानदार का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है.
Comments