'ब्रह्मऋषि दामोदर दास जी महाराज' द्वारा भारत के भविष्य पर संगोष्ठी और भंडारे का आयोजन किया जा रहा है
“सती अनुसुइया माँ आश्रम चित्रकूट धाम सतना मध्य प्रदेश” के सेवाहित अधिकारी ‘ब्रह्मऋषि दामोदर दास जी महाराज’ विगत कई वर्षो से “प्रयागराज”के कुंभ और माघमेले में अपना शिविर लगाते हुए, मेला महोत्सव समाप्त होने के बाद ‘विशाल भंडारे’ का आयोजन करते हुए आ रहे है.
इस वर्ष भी विशाल भंडारा 20 फरवरी 2023 को दोपहर 2 बजे से अपर संगम मार्ग महावीर चौराहा महाराज जी के शिविर पर आयोजित हो रही है.
“भारत के भविष्य हमारे छोटे छोटे बच्चो द्वारा” सडक, मंदिर, मेलो आदि जगहो पर भीख मांगने की प्रथा को समाप्त करने के लिए एक विशेष संगोष्ठी का भी आयोजन किया जा रहा है.
महाराज जी सभी जनमानस से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग और संगोष्ठी में सम्मलित होने की कामना करते हैं.
Comments