Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 5:06 AM

Breaking News:

दो साल की सजा, कोर्ट में आजम खान दोषी करार दिए गए!



दो साल की सजा,एमपी एमएलए  कोर्ट में आजम खान दोषी करार दिए गए...

रामपुर हेट स्पीच मामले में आजम खान दोषी करार दिए गए.  एमपी एमएलए   कोर्ट ने  दो साल की  सजा सुनाई  , सजा सुनाए जाने के बाद आजम खान न्यायिक हिरासत में ले लिए गए। 

बताते चलें की 171 G और धारा 505 (1) B और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 125 में के तहत मुकदमा चला है. सपा नेता आजम खान के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा रामपुर के थाना शहजादनगर में दर्ज हुआ था. आजम खान पर लोकसभा चुनाव के दौरान भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. ये मुकदमा साल 2019 में दर्ज हुआ था. तब आजम खान सपा-बसपा के गठबंधन से लोकसभा प्रत्याशी थे.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *