शिवपाल यादव: आजीवन सपा में रहेंगे, पद का कोई मोह नहीं
प्रयागराजः समाजवादी पार्टी के नेता शिवपाल सिंह यादव ने मंगलवार को प्रयागराज में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि, इस सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यह सरकार विपक्ष का उत्पीड़न कर रही है और विपक्ष पर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि, भाजपा की सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और निर्दोष लोगों को जेल भेजा जा रहा है. वहीं, उन्होंने इरफान के खिलाफ हो रही कार्रवाई की बात करते हुए कहा कि, उसकी लड़ाई सदन तक लड़ेंगे.
बता दें कि सपा नेता शिवपाल यादव ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि, "अब सपा के समर्थन में माहौल बनना शुरू हो गया है. इतना उत्पीड़न तो कभी नहीं हुआ है. हम भी सरकार में रहे हैं. हमने भी विपक्ष का हमेशा सम्मान किया है. भारतीय जनता पार्टी खूब गुंडई करती है. किसी का भी घर गिरा देते हैं. उन्होंने कहा कि, उपचुनाव में मुस्लिम दरोगाओं को छुट्टी दे दी गई. ये क्या बात हुई. ये तो विपक्ष को एकदम खत्म करना चाहते हैं. जहां भी सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न होगा, हम बर्दाश्त नहीं करेंगे."
सपा में बड़ी जिम्मेदारी पर शिवपाल ने कहा कि हमारे लिए पद मायने नहीं रखता. मुझे पद की कोई लालसा नहीं है. मेरे लिए पद कोई बड़ी चीज नहीं है. उन्होंने कहा कि अखिलेश विपक्ष की अच्छी भूमिका निभा रहे हैं, हम आजीवन सपा में रहेंगे. चाहे पद मिले या नहीं मिले. जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे. ऐसा कोई पद नहीं बचा, जिस पर रहा नहीं हूं. मुझे सपा को मजबूत करना है. वहीं, उन्होंने कहा कि, हम जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.
Comments