रील बना रहे तीन लोगों की ट्रेन से कटकर हुई मौत
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 16 December, 2022 08:31
- 414

गाजियाबाद में रील बना रहे पति पत्नी समेत तीन लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। तीनों ट्रैक के बीच में खड़े होकर रील बना रहे थे। तभी उस ट्रैक पर पद्मावत एक्सप्रेस आ गई।तीनों रील बनाने में इतने व्यस्त थे की उनको ट्रेन की न तो आवाज सुनाई दी और न हो हैडलाइट दिखाई दी।
शव के टुकड़ों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
हादसा इतना भयानक था की तीनों के शव कई टुकड़ों में बंट कर ट्रैक से 100 मिटर की दूरी पर बिखर पड़े थे। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव के टुकड़े को करीब 30 मिनट इकट्ठा किया। इसके बाद पुलिस ने उन टुकड़ों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना मसूरी इलाके की है।
नहीं सुनाई दी हॉर्न की आवाज
इंस्पेक्टर आरसी पंत ने बताया कि हादसा करीब 9 बजे हुआ था। ट्रेन के लोको पायलट ने स्टेशन को दी सूचना में बताया कि ट्रैक पर 1 युवती और दो युवक खड़े थे और उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट जल रही थी जिसको देख कर लग रहा था की वो वीडियो शूट कर रहे है। पायलट ने की बार हॉर्न भी बजाया लेकिन उनको सुनाई नहीं दिया और उनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई।
पुलिस को घटनास्थल से मिला फोन
पुलिस को घटनास्थल से मोबाईल मिला है। मोबाइल की स्क्रीन टूटी है लेकिन वो काम कर रहा है। पुलिस ने फोन को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया। जानकारी मिलने पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और सभी की पहचान कर ली है।
Comments