समाज की मुख्यधारा में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को लाने के लिए हमें मिलकर काम करना होगा : भूपेंद्र चौधरी
- Posted By: Admin
- उत्तर प्रदेश
- Updated: 26 September, 2022 14:46
- 319
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए भूपेंद्र चौधरी !
कानपुर। बिल्हौर में रविवार को रविवार सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत काकवां कस्बे में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने स्थानीय विधायकों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना. इस दौरान उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए.
इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकात्म मानववाद और अंत्योदय को अपनाकर काम कर रही है. अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार लगातार समाज के हित में काम कर रही है. राज्य और देश की बेहतरी के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा। इसके बाद उन्होंने बूथ के कार्यकर्ताओं से परिचय किया और उनका सम्मान किया. इस दौरान कानपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष कृष्ण मुरारी शुक्ला, बिल्हौर विधायक राहुल बच्चा सोनकर, बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा, एमएलसी अरुण पाठक समेत क्षेत्रीय कार्यकर्ता मौजूद रहे. इससे पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष बिल्हौर स्थित आवास पर जलपान के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनका परिचय लिया.
Comments