खूनी संघर्ष हुआ कोरांव में ,7 लोग घायल ,और लोगों की तलाश जारी ! दो पक्षों की खुनी लड़ाई में सात आदमी घायल हुए ....PRAYAGRAJ
पुरानी रंजिश के चलते ग्राम सिकारो थाना कोरांव प्रयागराज में खूनी लड़ाई हुई जिसमे एक पक्ष के चार मारीज अति गंभीर और 3 मारीज जख्मी हो गए, सभी मरीजों का इलाज स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ट्रामा सेंटर में हो रहा है, शेष दूसरा पक्ष पुलिस के द्वारा ढूंढा जा रहा है घायलों से बयान लिया गया है मामले की तफ्तीश जारी!
पुलिस अधीक्षक सहित संबंधित थाने को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पुलिस चौकी इंचार्ज ने सूचना दी तुरंत पुलिस अधीक्षक मय फोर्स ट्रामा सेंटर आकर घायलों का बयान और मामले का संज्ञान लिया!
पुलिस अधीक्षक यमुनापार सौरभ दीक्षित द्वारा मौके पर पहुंचकर जानकारी लेते हुए
इस संबंध में मौके पर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय ट्रामा के इमर्जेन्सी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह ने बताया की 4 मरीज अति गंभीर स्थिति में है और तीन जख्मी है।
इमर्जेन्सी मेडिकल ऑफिसर डॉ सोनू सिंह ने बताया की जो भी मरीज अति गंभीर स्थिति में है उनके लिए सम्बंधित विशेषज्ञ को इन्फॉर्म कर दिया गया है .
इमर्जेंसी मेडिकल ऑफिसर स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय डॉ सोनू सिंह
घायल हुए लोगों में विकास कुशवाहा 35 वर्ष , अरविन्द कुमार 27 वर्ष ,विद्याकान्त कुशवाहा,ज्ञानेंद्र 24 वर्ष , व अन्य लोगों के विषय में तफ्तीश जारी है।
Comments