एडिशनल कमिश्नर की बहन सुषमा सिंह की एक्सीडेंट में दुःखद मृत्यु !
प्रयागराज। विकास भवन एडिशनल कमिश्नर पी आर सिंह की बहन सुषमा सिंह मिर्जापुर जिगना बाइक से अपने पति के साथ कहाँ जा रही थी रास्ते में एक कार के टक्कर से घायल हो गयी जिन्हे गंभीर स्थिति में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय एमर्जेन्सी ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया , सर पर गंभीर चोट आने से मृत्यु हो गयी मौके पर डॉ एसपी सिंह प्राचार्य , ईएमओ डॉ अमित सिंह और डॉ सोनू सिंह आकस्मिक चिकित्सा प्रभारी अधिकारी रहे !
Comments