गोम्ज़ी फिल्म्स प्रोडक्शन टीम ने किया गाने की शूटिंग
- Posted By: Admin
- फ़िल्मी दुनिया
- Updated: 15 June, 2022 10:46
- 11785
गोम्ज़ी फिल्म्स प्रोडक्शन टीम के तत्वाधान में हिंदी गाने की शूटिंग प्रयागराज में की गयी जिसमे प्रयागराज की उभरती हुई नयी कलाकार मुस्कान खान ने अभिनय किया। निर्देशन अजय प्रजापति का रहा,छायाकार रवि शाह और संपादन एवं वी ऍफ़ एक्स अंकित जैन ने किया। गोम्ज़ी फिल्म टीम की तरफ से कहा गया कि आने वाले समय में हम एक बड़ा प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं जिसमे प्रयागराज के प्रतिभावान कलाकारों के साथ साथ नए कलाकारों को अवसर दिया जायेग। जो अपने कलाकारी से पुरे फिल्म इंडस्ट्री में अपना और अपने शहर का नाम रौशन करेंगें।
Comments