गोम्ज़ी फिल्म के गाने ने प्रयागवासियों का दिल जीता
- Posted By: Admin
- फ़िल्मी दुनिया
- Updated: 15 June, 2022 04:21
- 813
पिछले दिनों गोम्ज़ी फिल्म द्वारा प्रयागराज में एक गाने की शूटिंग की गयी थी जिसमे प्रयागराज के कलाकारों और टेक्नीशियनो ने काम किया था।
अब इस गाने को रिलीज़ कर दिया गया है रिलीज़ के बाद अभिनेत्री मुस्कान खान,निर्देशक अजय प्रजापति,छायाकार रवि शाह और संपादन एवं वी एफ एक्स अंकित जैन के काम को लोगों ने खूब सराहा। लोग इस गाने की प्रशंशा करते हुए दिखें और कहा कि गोम्ज़ी फिल्म ऐसी ही विडिओ बनाकर हम लोगों का मनोरंजन करें साथ ही प्रयागराज के नये प्रतिभाओं को मौका दे।आप इस गाने को यूट्यूब पर देख कर अपनी राय दे सकते है।
Comments