इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज:अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर जारी!
- Posted By: Admin
- फ़िल्मी दुनिया
- Updated: 1 April, 2023 09:39
- 549
बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की मचअवेटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया। ये फिल्म काफी पहले से ही चर्चा में हैं। फिल्म की रिलीज डेट में भी काफी बार बदलाव आया। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार ये फिल्म अब थियेटर का रुख करने के लिए हुंकार भर रही है। बोनी कपूर के प्रोडक्शन बैनर तले बनी इस फिल्म में अजय देवगन एक फुटबॉल कोच की भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी आजादी के बाद देश में स्पोर्ट्स की हालत और फुटबॉल गेम की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में है। साथ ही उनके साथ साउथ फिल्म एक्ट्रेस प्रियामणि राज भी अहम किरदार में दिखेंगी। फिल्म में गजराज राव भी अहम किरदार निभाते हुए दिखने वाले हैं।
बता दें कि इस फिल्म को मेकर्स 23 जून 2023 के दिन रिलीज करने वाले हैं। फिल्म मैदान की कहानी इंडियन फुटबॉल के स्वर्णिम दौर की कहानी बयां करती हैं। ये एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। जिसमें अजय देवगन इंडियन फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाते दिखेंगे। इस फिल्म के निर्देशक अमित शर्मा है। जो इससे पहले तेवर और बधाई हो जैसी क्लासिक हिट फिल्में दे चुके हैं। जबकि, बोनी कपूर और जी स्टूडियो ने इसे को-प्रोड्यूस किया है।
दिलचस्प बात ये है कि अजय देवगन की फिल्म मैदान का टीजर उस दिन रिलीज किया गया है। जिस दिन उनकी फिल्म भोला रिलीज हुई है। दृश्यम 2 के बाद सुपरस्टार अजय देवगन की इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। अजय देवगन की फिल्म भोला को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।
Comments