वरुण धवन की भेडिय़ा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में दिखाई जाएगी!
- Posted By: Admin
- फ़िल्मी दुनिया
- Updated: 18 November, 2022 14:42
- 528
भारत में सिनेमा प्रेमियों के लिए नवंबर का महीना खास होता है। लोगों को इस महीने गोवा में लगने वाले इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) का इंतजार रहता है। 53वें आईएफएफआई समारोह शुरू होने में चंद दिन बाकी हैं और फेस्टिवल में लगने वाली फिल्मों पर चर्चा शुरू हो गई है। खास बात यह है कि इसी महीने रिलीज होने वाली फिल्म भेडिय़ा भी इस फिल्म फेस्टिवल में प्रीमियर की जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार वरुण धवन और कृति सैनन की आगामी फिल्म भेडिय़ा आईएफएफआई 2022 में दिखाई जाएगी। चर्चा है कि सबकुछ योजना के मुताबिक होता है तो फिल्म की निर्देशक अमर कौशिक, निर्माता दिनेश विजान के साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट वरुण, कृति, दीपक डोबरियाल, अभिषेक बनर्जी भी फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त मौजूद रहेंगे। जहां एक तरफ फिल्म को इस प्रतिष्ठित समारोह का हिस्सा होने का मौका मिलेगा वहीं, दर्शक यहां फिल्म को रिलीज से पहले देख पाएंगे।
भेडिय़ा 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की स्टारकास्ट इन दिनों इसके प्रचार में व्यस्त है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। ट्रेलर में फिल्म की झलकियां दिनेश विजान की ही स्त्री की याद दिलाती हैं। फिल्म में वरुण के किरदार को एक भेडिय़ा काट लेता है, जिसके बाद वह भेडिय़े जैसा बन जाता है। फिल्म में स्त्री और भूल भुलैया के तर्ज पर ही दर्शकों को सस्पेंस और कॉमेडी का दिलचस्प मेल देखने को मिलेगा।
आईएफएफआई हर साल नवंबर के अंतिम सप्ताह के दौरान गोवा में आयोजित किया जाता है। इस साल यह फेस्टिवल 20-28 नवंबर तक चलेगा। इस साल ऑस्ट्रियाई फिल्म आल्मा ऐंड ऑस्कर से फेस्टिवल की शुरुआत होगी। भारतीय फिल्मों की बात करें तो भेडिय़ा के अलावा मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन भी यहां प्रदर्शित की जाएगी। यह फिल्म 2 दिसंबर को जी5 पर प्रसारित होनी है। आरआरआर, जय भीम, द कश्मीर फाइल्स और मेजर भी समारोह में प्रदर्शित की जाएंगी।
दोनों सितारों की आने वाली फिल्मों की बात करें तो, वरुण जाह्नवी कपूर के साथ फिल्म बवाल में नजर आएंगे। इस फिल्म में दर्शकों को ऐक्शन का भरपूर डोज मिलेगा। वहीं यह फिल्म वीएफएक्स से भरपूर होगी। वरुण युद्धनायक अरुण खेत्रपाल की बायोपिक इक्कीस का भी हिस्सा हैं। यह उनके करियर की पहली बायोपिक फिल्म है। कृति सैनन प्रभास स्टारर आदिपुरुष को लेकर चर्चा में हैं। चर्चा है कि इस फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम किया जाएगा।
Comments