कतर में भारतीय मजदूरों की मौत छुपाने को करोड़ों की रिश्वत, छापेमारी
- Posted By: Admin
- अन्तर्राष्ट्रीय समाचार
- Updated: 19 December, 2022 07:49
- 452

कतर में भारतीय मजदूरों की मौत छुपाने को दी करो रिश्वत
फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहे कतर पर यूरोपियन यूनियन के सांसदों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप लगा है। यह रकम फुटबाल वर्ल्ड कप से पहले निर्माण कार्यों के दौरान बड़े पैमाने पर मजदूरों की मौत के मामले को दबाने के लिए दी गई। बताया जाता है कि मारे गए सर्वाधिक मजदूर भारतीय थे और इनकी संख्या छह हजार से ऊपर थी। उधर, कतर ने आरोपों को नकारा है।
ब्रूसेल्स में एक अपार्टमेंट से लाखों यूरो बरामद
मामले में कई महीनों की जांच के बाद पुलिस ने बेल्जियम और इटली में करीब दो दर्जन स्थानों पर छापे मारे हैं। इस दौरान ब्रूसेल्स में एक अपार्टमेंट से लाखों यूरो बरामद हुए हैं। यह पैसा संसद के पास एक होटल में रखे सूटकेस में मिला है। दस सांसदों के सहयोगियों के मोबाइल व कंप्यूटर सीज किए गए हैं।
इस घोटाले में आरोपित यूरोपियन यूनियन की वाइस प्रेसिडेंट एवा कैली की कुर्सी चली गई। यही नहीं, उनके सहयोगी फ्रेंसिसको जिओर्गी भी लपेटे में आए हैं।
कतर में प्रवासी मजदूरों के हालात काफी बूरे हैं
इसी के चलते वहां हजारों की मौत होने की बात सामने आई थी। इन्ही विवादों को दबाने के मामले में यूरोपियन यूनियन के सांसद काफी समय से शक के घेरे में थे। अब रिपोर्ट के अनुसार ये शक यकीन में बदलता दिख रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कतर ने फीफा की मेजबानी के दौरान हो रही अपनी आलोचनाओं को दबाने के लिए कई सांसदों को घूस दी थी। ये भी दावा किया गया है कि इन सांसदों को पैसों के अलावा वर्ल्ड कप टिकट और अन्य कई सुविधा आफर की गई थी।
Comments