Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 8:23 AM

Breaking News:

देइफ के भाई की मौत,इजराइल ने हमास के सैन्य कमांडर के घर पर किया हमला: अमेरिका ने भेजी गोला-बारूद की पहली खेप; अब तक 2,150 मौतें!

 



इजराइल-हमास युद्ध के 5वें दिन भी दोनों तरफ से हमले जारी हैं.


इजराइल-हमास युद्ध का आज पांचवां दिन है. इजराइल ने रातों-रात गाजा में हमास के 200 ठिकानों पर हमला कर दिया. इजरायली वायुसेना ने कहा है कि उन्होंने हमास कमांडर मोहम्मद डेफ के पिता के घर पर हमला किया है. टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले में डेफ के भाई की मौत हो गई.


इजराइल और हमास के बीच युद्ध में अब तक 2,150 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से करीब 1,200 इजरायली हैं. वहीं, करीब 950 फिलिस्तीनियों की भी जान जा चुकी है। मंगलवार रात अमेरिका का पहला ट्रांसपोर्ट विमान गोला-बारूद लेकर इजरायल के नेवातिम एयरबेस पर पहुंचा।


उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पहली बार युद्ध को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा- यह युद्ध अमेरिकी विदेश नीति की विफलता है. अमेरिका फिलिस्तीनियों के हितों की अनदेखी कर रहा है.


बिडेन ने इजराइल को सहायता दोगुनी करने की घोषणा की

इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से युद्ध के हालात की जानकारी ली. बाइडेन ने मंगलवार देर रात व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि अमेरिका इजराइल के साथ है. इजराइल में एक हजार लोगों की अमानवीय हत्या कर दी गई है. इनमें 14 अमेरिकी नागरिक मारे गए. इजराइल में नरसंहार हुआ है. इसराइल को इस हमले का जवाब देने का अधिकार है.


इसके साथ ही उन्होंने इजराइल को मदद दोगुनी करने का भी ऐलान किया. बिडेन ने कहा- यह आतंकवाद है, लेकिन दुख की बात है कि यहूदी लोगों के लिए यह कोई नई बात नहीं है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजराइल के साथ एकजुटता दिखाने के लिए विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन आज इजराइल के लिए रवाना होंगे. उनके गुरुवार को इजराइल पहुंचने की उम्मीद है.

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *