यूक्रेन मं फंसे विद्यार्थी/व्यक्तिियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना जनपद स्तर पर संचालित आपदा कन्ट्रोल रूम नं0-0532-2641577,78
- Posted By: Admin
- अन्तर्राष्ट्रीय समाचार
- Updated: 1 March, 2022 05:37
- 555

यूक्रेन मंे फंसे विद्यार्थी/व्यक्तिियों के सम्बंध में किसी भी प्रकार की सूचना जनपद स्तर पर संचालित आपदा कन्ट्रोल रूम नं0-0532-2641577,78, आपदा विशेषज्ञ मो0नं0-7524921390 व आपदा सहायक मो0नं0-9454417842 व ईमेल आई0डी0 पर पर दी जा सकती है
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री जगदम्बा सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा यूक्रेन मंे फंसे जो विद्यार्थी/व्यक्ति है, उन्हे स्वदेश लौटने की कार्यवाही को फेसिलिटेट किये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी, (वि0/रा0), प्रयागराज मो0नं0-9454417588 को नोडल अधिकारी नामित किया गया है तथा जनपद स्तर पर संचालित (24ग्7) आपदा कन्ट्रोल रूम नं0-0532-2641577,78, आपदा विशेषज्ञ मो0नं0-7524921390 व आपदा सहायक मो0नं0-9454417842 व ईमेल आई0डी0- ddmaprayagraj@gmail.com पर फंसे व्यक्तियों/विद्यार्थियों के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की सचूना/जानकरी उक्त नम्बरों पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत जनपद प्रयागराज के व्यक्ति/विद्यार्थी, जो यूके्रन में फंसे है के सम्बन्ध में उपरोक्त मोबाइल नम्बरों तथा (24ग्7) आपदा कन्ट्रोल रूम में संचालित सम्पर्क सूत्रों पर किसी भी प्रकार की सूचना/ निर्धारित प्रारूप पर जानकारी दी जा सकती हैं।
Comments