Amrit Bharat Logo

Saturday 12 Apr 2025 7:47 AM

Breaking News:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया जापान के प्रमुख कारोबारियों को निवेश का न्योता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जापान के तीन प्रमुख कारोबारियों से मुलाकात की और उन्हें भारत में निवेश करने का न्योता दिया। प्रधानमंत्री जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के आमंत्रण पर जापान की दो दिवसीय यात्रा पर सोमवार को वहां की राजधानी तोक्यो पहुंचे हैं। मंगलवार को वह क्वोड के शिखर सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जापान पहुंचने के तत्काल बाद नरेंद्र मोदी ने एनईसी कॉरपोरेशन के अध्यक्ष नोबुहीरो एंदो से मुलाकात की। उन्होंने भारत के दूरसंचार क्षेत्र में एनईसी की भूमिका की तारीफ की। उन्होंने खासकर एनईसी की चेन्नई-अंडामान निकोबार द्वीप और कोच्चि-लक्षद्वीप ओएफसी परियोजनाओं का जिक्र किया। मोदी ने उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत निवेश के अवसरों के बारे में नोबुहीरो एंदो को बताया। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक मोदी और नोबुहीरो एंदो ने औद्योगिक विकास, कराधान, और श्रम सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार सरलीकरण के दिशा में किये जा रहे सुधारों पर चर्चा की। उन्होंने नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भारत में उपलब्ध अवसर पर भी चर्चा की। एंदो ने प्रधानमंत्री से स्मार्ट सिटीज, उभरती प्रौद्योगिकियों और भारत में जापानी भाषा सीखने पर प्रोत्साहन देने पर भी चर्चा की। मोदी ने सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन के वरिष्ठ सलाहकार ओसामु सुजुकी से भी मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उन्होंने सतत विकास के लक्ष्यों को हासिल करने के लिए विद्युत वाहनों और बैटरी के साथ-साथ रिसाइक्लिंग केंद्रों के लिए उत्पादन सुविधायें स्थापित करने सहित भारत में निवेश के और अवसरों के बारे में भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने जापान-भारत विनिर्माण संस्थान और जापान एंडोड कोर्सेज के माध्यम से कौशल विकास सहित भारत में स्थानीय नवाचार प्रणाली के निर्माण की रणनीतियों के बारे में चर्चा की। भारत के वाहन उद्योग में सुजुकी के योगदान की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री ने इस बात की भी सराहना की कि सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड और मारुति सुजुकी इंडिया ऑटोमोबाइल तथा वाहन कलपुर्जे क्षेत्र में उत्पादन आधारित प्रोत्साहन योजनाा के तहत स्वीकृत आवेदकों में शामिल थे। प्रधानमंत्री ने जापान के कैजुअल वीयर डिजाइनर और रिटेलर यूनिकलो के अध्यक्ष एवं सीईओ तादाशी यानाई तथा सॉफ्टबैंक ग्रुप के संस्थापक मासायोशी सन के साथ भी बैठक की। नरेंद्र मोदी ने यानाई ने भारत में निवेश की इच्छा जताई। प्रधानमंत्री ने यानाई को पीएम मैत्री योजना में हिस्सा लेने के लिए कहा। सॉफ्टबैंक ग्रुप के संस्थापक के साथ प्रधानमंत्री ने स्टार्टअप, शोध में अवसर, प्रौद्योगिकी आदि के मुद्दों पर चर्चा की।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *