अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के अध्यक्ष बने “फू बियाओ” लखनऊ के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी लगातार तीसरी बार बने उपाध्यक्ष !
- Posted By: Admin
- अन्तर्राष्ट्रीय समाचार
- Updated: 16 March, 2023 09:14
- 1565
लखनऊ, दिनांक 15 मार्च 2023, थाईलैंड कुंग फू संघ के तत्वाधान में इंटरनेशनल कुंगफू फेडरेशन के द्वारा स्थानीय दुसित थानी लगून लगुना, फुकेट थाईलैंड के सम्मेलन हॉल में दिनांक 12 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के सदस्य देशों के अध्यक्षों और महासचिव की जनरल बॉडी मीटिंग को आयोजित किया गया । यह सूचना कुंग फू फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव श्रीमती मंजू त्रिपाठी के द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदान की गई
चीनी मार्शल आर्ट और बढ़ावा देने और दुनिया भर में कुंग-फू की संस्कृति के व्यापक प्रसार को और बढ़ावा देने के लिए, इंटरनेशनल कुंग फू फेडरेशन, ग्लोबल इनोवेशन एंड डेवलपमेंट, कुंग फू इकोनॉमी समिट फोरम, प्रेसीडियम ऑफ द इंटरनेशनल कुंगफू फेडरेशन के सदस्य राष्ट्र अध्यक्षों और महासचिव का सम्मेलन फुकेत थाईलैंड में भव्य रूप से संपन्न हो गया । इस बैठक में, अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू फेडरेशन की नई कार्यकारिणी का चयन किया गया जिसमें संयुक्त राष्ट्र मैत्री दूत, थाईलैंड-चीन मैत्री दूत, चीन निजी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, नौवें और दसवें चीनी वुशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष “फू बियाओ” को अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के अध्यक्ष पद पर चुना गया तथा भारतवर्ष के ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी को लगातार तीसरी बार उपाध्यक्ष पद पर चुना गया । सम्मेलन में श्री त्रिपाठी नेअपने संबोधन में कहा की वर्तमान परिपेक्ष में बालक वृद्ध युवा सभी के लिए कुंगफू जैसे आत्मरक्षा के खेल अत्यंत आवश्यक हैं और कोविड-19 महामारी के पश्चात भारतवर्ष में इस प्रकार के खेल के प्रति युवा वर्ग का रुझान तेजी से बढ़ रहा है कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया इस खेल के भारतवर्ष में विकास के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी आने वाले समय में इस खेल की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन हेतु प्रतिबद्ध है बैठक में नई कार्यकारिणी का गठन हुआ जिसमें अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ के चुने गए पदाधिकारियों की सूची निम्नानुसार है
श्री फू बियाओ बीजिंग, चीन अध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय कुंगफू महासंघ संयुक्त राष्ट्र मैत्री दूत, थाईलैंड-चीन मैत्री दूत, चीन निजी अर्थव्यवस्था अंतर्राष्ट्रीय सहयोग चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष, नौवें और दसवें चीनी वुशु एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
श्री कामिल रबडनोव मास्को, रशिया उपाध्यक्ष रूसी कुंगफू संघ के अध्यक्ष
श्री निकोलाई कीव, यूक्रेन उपाध्यक्ष यूक्रेन कुंग फू महासंघ के अध्यक्ष
श्री ओउ हुआलोंग, पेरिस, फ्रांस उपाध्यक्ष फ्रेंच कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष
श्री केन यूएसए उपाध्यक्ष अमेरिकन कुंगफू फेडरेशन के प्रतिनिधि
श्री ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी लखनऊ, उत्तर प्रदेश भारत उपाध्यक्ष कुंगफू फेडरेशन ऑफ इंडिया के
तकनीकी निदेशक
श्री ली युझोंग थाईलैंड, फुकेट उपाध्यक्ष थाईलैंड कुंग फू संघ के अध्यक्ष
श्री मोहम्मद अब्दुल्ला अंकारा, तुर्की उपाध्यक्ष तुर्की कुंग फू फेडरेशन के अध्यक्ष,
श्री अब्दुल अहमद कुआलालंमपुर, मलेशिया उपाध्यक्ष मलेशिया कुंगफू फेडरेशन के उपाध्यक्ष,
श्री सिद्धार्थ लामा काठमांडू, नेपाल उपाध्यक्ष WUMA नेपाल कुंग फू एसोसिएशन के अध्यक्ष
श्री हान फेंग, बीजिंग, चीन महासचिव, चीनी कुंगफू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष
श्री माओ चन्थवुथ नामपेन्ह, कंबोडिया सदस्य कंबोडिया कुंग फू एसोसिएशन के महासचिव
श्री मोहम्मद आओमिन नुसंतारा, इंडोनेशिया सदस्य इंडोनेशिया कुंग फू संघ के महासचिव
Comments