6 साल का मासूम बोरवेल में गिरा : 53 फीट में फंसा, रेस्क्यू जारी; मंत्रालय के कंट्रोल रूम से की जा रही है मॉनिटरिंग !
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 7 December, 2022 13:20
- 805
6 साल का मासूम तन्मय
बैतूल के मांडवी गांव में एक 6 साल का मासूम बोरवेल में गिर गया है. बच्चा 53 फीट गहरे बोर में फंसा है। बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. तीन जेसीबी मशीनों की मदद से बोरवेल से 30 फीट दूर समानांतर गड्ढा खोदा जा रहा है। पिता ने बच्चे से बात की तो उसने कहा- यहां बहुत अंधेरा है। मुझे डर लग रहा है, जल्दी निकलो।
हादसा बैतूल जिले के आठनेर के मांडवी गांव में मंगलवार शाम करीब पांच बजे हुआ. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तन्मय मैदान में खेल रहा था। संभवत: इसी दौरान उसने बोरवेल में झांकने की कोशिश की और संतुलन खोकर उसमें गिर गया। जब बच्चा नहीं दिखा तो सभी बोरवेल की ओर भागे। आवाज लगाने पर बोरवेल के अंदर से बच्चे की आवाज आई। इस पर परिजनों ने तुरंत बैतूल व आठनेर पुलिस को सूचना दी. बोरवेल में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। 6 साल का तन्मय दूसरी क्लास में पढ़ता है और खेलते समय करीब 400 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गया।
बच्चे की पिता से बात कराई
घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर, एसपी, तहसीलदार आठनेर समेत पुलिस-प्रशासन के तमाम बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए. सबसे पहले बच्चे के लिए बोरवेल में ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू की गई। परिवार को बच्चे से बात करने के लिए कहा गया। बच्चे के पिता ने उससे बात की।
बच्चे को निकालने के लिए बोरवेल से करीब 30 फीट दूर बुलडोजर से समानांतर खुदाई शुरू कर दी गई है. एसडीईआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया है। तन्मय दूसरी कक्षा में पढ़ता है। पिता सुनील दियाबर ने बताया कि 8 दिन पहले उसने खेत में 400 फीट गहरा बोर करवाया था। इसी बोर में उनका बेटा गिर गया है। बोरवेल के गड्ढे में गिरे तन्मय के लिए ऑक्सीजन पाइप अंदर डाला गया। साथ ही उसके पिता से भी बात कराई।
रेस्क्यू में तीन जेसीबी लगी हैं
कलेक्टर बैतूल अमनवीर सिंह बैंस ने बताया कि बच्चे को छुड़ाने के प्रयास शुरू कर दिये गये हैं. मौके पर तीन जेसीबी मशीनें मौजूद हैं। घटना की जानकारी होते ही तहसीलदार को तत्काल मौके पर भेजा गया।
बताया जा रहा है कि मंत्रालय के कंट्रोल रूम से बच्चे के रेस्क्यू पर नजर रखी जा रही है, अधिकारी नजर रखे हुए हैं. भोपाल, होशंगाबाद और हरदा से एसडीईआरएफ की टीमें भी रेस्क्यू के लिए बैतूल पहुंच रही हैं.
रात नौ बजे तक बोरवेल के समानांतर 10 फीट गहरा गड्ढा खोदा जा चुका था।
Comments