बच्चों को Santa Claus की ड्रेस पहनाने पर बवाल
- Posted By: Admin
- मध्य प्रदेश
- Updated: 24 December, 2022 00:53
- 405

बड़वानी के एक निजी स्कूल में क्रिसमस मनाने पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये सांता की नहीं, संतों की भूमि है. स्कूल में बच्चों के माइंड को डायवर्ट करने के लिए इस तरह के क्रार्यक्रम बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे.
दरअसल, क्रिसमस का त्योहार आने वाला है, इसको लेकर कुछ न कुछ आयोजन हर दिन देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही एक आयोजन बड़वानी शहर के शेठ जयपुरिया स्कूल में देखने को मिला, जहां छोटे-छोटे बच्चों को सांता क्लोजा बनाया गया था, लेकिन जिसकी भनक लगते ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में स्कूल जा धमके और हंगामा कर दिया.
कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि क्रिसमस को लेकर बच्चों का माइंड डायवर्ट किया जाता है. जब हिन्दू त्योहार मंदिर में मनाए जाते हैं तो क्रिसमस स्कूल में क्यों मनाया जा रहा है?
वहीं स्कूल प्राचार्य ने इसे एक साधारण कार्यक्रम बताते हुए कहा कि क्रिसमस पर स्कूल का हॉलिडे शुरू हो रहा है, जिसको लेकर एक छोटा सा आयोजन किया था. उनकी किसी की भी भावना को ठेस पंहुचाने का इरादा बिल्कुल नहीं था. उन्होंने कहा कि अगर इस आयोजन से कोई आहत हुआ है तो संस्था सारे कार्यक्रम निरस्त कर रही है.
Comments