सरकारी नौकरी समस्या है या वोट बैंक की राजनीती
- Posted By: Admin
- साहित्य/लेख
- Updated: 17 June, 2022 00:45
- 533
हमारे देश में बेरोज़गारी एक मुद्दा है जिसे हर एक राजनैतिक पार्टियां उठाती रहती हैं। जब पार्टी सत्ता में होती हैं तब वह अपने वोट बैंक के हिसाब से रोज़गार का सृजन कर अपने लोगों को रोज़गार दिलाती हैं और जब विपक्ष पर होती हैं तो फिर दोबारा बेरोज़गारी का मुद्दा उठाकर अपनी अपनी राजनैतिक रोटियां सेकती है या फिर यह कहे कि इनकी नज़रों में सिर्फ सरकारी नौकरी पाने से बेरोज़गारी ख़त्म हो जाएगी । हमारे देश कि आबादी दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी आबादी है और यह संभव नहीं की इतनी बड़ी आबादी को सरकारी नौकरी देकर इनकी बेरोज़गारी ख़त्म की जा सके । आप अक्सर अपने आस पास जब भी बेरोज़गारी के लिए लोगों को विरोध करते देखेंगे तो सिर्फ और सिर्फ सरकारी नौकरी पाने के लिए.. कभी भी इन लोगों को रोज़गार के दूसरे श्रोतों के लिए विरोध करते नहीं देखेंगें तो क्या यह सिर्फ राजनीतिक मुद्दे हैं या फिर वास्तव में बेरोज़गारी दूर करने के लिए। आज जहाँ दुनिया की तमाम विकसित राष्ट्र अपने कुछ विभागों को छोड़कर बाकी विभागों का काम प्राइवेट संस्था के द्वारा कराती है।तो क्या इनका विकसित राष्ट्र होने के कारण यह प्राइवेट संस्था है या फिर कुछ और
अगर हमें विकसित राष्ट्र बनना है। तो हमें नौकरी के साथ साथ व्यापर पर भी ज़ोर देना चाहिए। आज जहा हमारे देश की वर्तमान सरकार, सरकारी नौकरी की संख्या कम करके प्राइवेट नौकरी की संख्या बढाकर व्यापार के लिए लोगों को प्रोत्साहित करके रोज़गार उपलब्ध कराने का काम कर रही है और देश को एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में आगे बढ़ रही है।
आज से पहले जितनी भी पार्टियां हमारे देश में राज करती थी क्या इन्होंने अपने वोटबैंक को छोड़कर अन्य आम लोगों के रोज़गार के लिए सोचा, जिससे हर व्यक्ति का भला हो सके ऐसे राजनितिक पार्टियों द्वारा दी गयी नौकरी से ऐसे पार्टी के लोग उच्च स्थानों पर बैठकर सिर्फ अपनी पार्टी के लोगों को ही महत्व देते हैं बाकी अन्य जन मानस को उसी काम के लिए लटका के रखते हैं। यदि आम जन मानस को अपना काम करवाना होता है तो उसके लिए पैसे या अन्य संसाधनों की व्यवस्था करनी पड़ जाती है जिसकी वजह से विभागों में भ्रष्टाचार होने लगता है जो देश और समाज पर नकारात्मक प्रभाव डालता है इसलिए कुछ विभागों को छोड़ कर बाकी अन्य विभागों को प्राइवेट संस्था के आधीन दे देनी चाहिए इससे रोज़गार बढ़ेगा भ्रष्टाचार कम होगा और हमारा देश जल्द एक विकसित राष्ट्र बनेगा जिससे बेरोज़गारी की समस्या जड़ से ख़त्म होगी।
Comments