सी एम योगी के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ बद्री विशाल पर जानलेवा हमला ! PRAYAGRAJ
प्रयागराज। 24 नवम्बर को सी एम योगी के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ बद्री विशाल सिंह स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया!
24 नवम्बर को सी एम योगी के प्रोटोकॉल ड्यूटी में तैनात डॉ बद्री विशाल सिंह स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर है वह ड्यूटी करके अल्लापुर अपने कमरे की ओर जा रहे थे तो रास्ते में अमृत आरो पानी वाले अपनी गाड़ी बीच रास्ते में खड़ी कर दिए जिससे उनकी कार नहीं निकल पा रही थी जब डॉक्टर ने हॉर्न देने पर भी गाड़ी नहीं हटाया डॉ नीचे उतर कर रिक्वेस्ट करने लगे तभी अमृत आरो वाली पानी की मालकिन आभा सिंह और उसके साथी लोग वहां आये और डॉक्टर बद्री विशाल के साथ वहां पर मारपीट इतना किया कि बद्री विशाल घायल हो गए!
जिसके कारण डॉक्टर बद्री विशाल को चेहरे पर ,हाथ पर ,पीठ में और दाहिनी आंख में और सर में गंभीर चोटें आई हैं डॉक्टर बद्री विशाल फिलहाल खतरे से बाहर है लेकिन उनको जान से मारने की कोशिश की गई है, वह अभी भी समझ नहीं पा रहे हैं कि ऐसा क्यों हुआ है उनके साथ?
मामले में थाना जॉर्जटाउन ने 151 में मामला दर्ज करके मामले की इतिश्री कर दी जबकि डॉ बद्री विशाल ने मेडिको लीगल भी कराया और गंभीर चोटों के कारण वह भर्ती है स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में !
Comments