दो गाड़ियों की टक्कर से लगी आग ,धमाके की आवाज़ से दहला गांव !
प्रयागराज! थाना नवाबगंज श्रृंगवेरपुर ग्राम गढ़वा अंतर्गत हाईवे पर आपस में दो गाड़ी आपस में लड़कर पलट गयी जिससे एक गाड़ी आग लगने से जलकर रख हो गयी ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही जलकर मौत हो गयी मौके पर थाना अध्यक्ष नवाबगंज से बात होने पर उपरोक्त जानकारी दी मौके पर गांव वालों ने बताया कि धमाके की आवाज़ बहुत दूर तक आयी लोगों को लगा की सिलेंडर फटने की तरह धमाका हुआ वहीं एस ओ नवाबगंज के पी सिंह ने बताया की धमाके की आवाज़ गाड़ी के लड़ने की हुई है मौके पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही जो दो जली डेडबॉडी मिली उसकी पहचान के लिए गाड़ी मालिक से फोन पर बात हुई की गाड़ी पर एक ड्राइवर और एक खलासी था !
ब्यूरो चीफ गंगा पार प्रयागराज रोहित त्रिपाठी
Comments