पुलिस चौकी के सामने ही डॉक्टरों पर तान दी पिस्टल, स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल की ओपीडी ठप! हड़ताल शुरू,इमरजेंसी खुली!
लचर सुरक्षा होने के कारन पिस्टल तानी जूनियर डॉ के सीने पर मेडिकल में डॉ असुरक्षित , डॉ को मारा , महिला डॉ के साथ हुई छेड़खानी , तीन-चार गाड़ी भरके हमालवर सभी गन से लैस थे चौकी में गन तानी!
प्रयागराज। बीते गुरुवार की रात को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय में प्रतापगढ़ से आये तीमारदारों से ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से किसी बात पर कहासुनी हुई बात तब ज्यादा बिगड़ गयी जब तीमारदारों ने महिला डॉक्टरों से छेड़खानी की फिर कहासुनी मारपीट में बदलने पर कहा जाता है तीमारदारों की संख्या डॉक्टरों से कई गुना ज्यादा थी , बात बिगड़ने पर सब लोग पुलिस चौकी स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय पर पहुंचे जहाँ बात न सुलझने पर उनमे से दो तीन लोगों ने डॉक्टरों पर ही पुलिस चौकी के सामने ही पिस्टल सटा दी ,जिसके कारण अस्पताल के सभी जूनियर डॉक्टर अपनी सुरक्षा के लिए लामबंद हो गए। उनका कहना है कि यहाँ डॉक्टर्स असुरक्षित है , सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है , यदि पुलिस सतर्क रहती तो आज हमारे साथ ऐसी घटना न घटती ,3 -4 गाड़ी असलाहधारी जो लोग आये थे आखिर उनकी चेकिंग क्यों नहो हुई ? इस तरह से तो कोई भी किसी भी डॉक्टर को गन सटाकर या मारकर निकल जायेगा ?
जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दिया जिसके कारण ओ पी डी अनिश्चतकाल के लिए बंद है , जिसके कारण मरीजों में त्राहि त्राहि मची हुई है!
Comments