अपर नगर आयुक्त झाँसी नगर निगम द्वारा सफाई मित्रो के बच्चो का किया सम्मान !
अपर नगर आयुक्त झाँसी नगर निगम द्वारा सफाई मित्रो के बच्चो को किया सम्मानित व उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करने के लिए यह कार्यक्रम "उड़ान" आयोजित किया गया।
*सफलता के लिए बड़ा सोचें - नगर आयुक्त*
*नगर निगम झांसी द्वारा उड़ान कार्यक्रम के अंतर्गत मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान*,
*बच्चों की प्रतिभा निखारने को नगर निगम दिया मंच,एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों ने मन मोहा*
झांसी। आज नगर निगम झांसी द्वारा सफाई मित्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित कर डिक्शनरी, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र भेंट कर उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित नगर आयुक्त श्री पुलकित गर्ग जी ने कहा कि नगर निगम झांसी का सफाई मित्रों सहित सभी कर्मचारी हमारे परिवार के सदस्य हैं। इन्हीं बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से आज दीनदयाल सभागार में यह भव्य आयोजन किया गया । कार्यक्रम में तमाम छात्र छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। वहीं 125 बच्चों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर नगर आयुक्त श्री गर्ग ने कहा कि प्रतिभा को मंच दिया जाना चाहिए क्योंकि यही इन्हीं नन्ही प्रतिभाएं एक दिन झांसी का नाम रोशन करेंगी। जब हम किसी का उत्साह वर्धन करते हैं तो उसमें सकारात्मक ऊर्जा का संचार बहुत तेजी से होता है और उनका हौंसला बढ़ता है। इसके साथ ही साथ उन्होंने अपील करते हुए कहा शीघ्र ही स्वच्छ सर्वेक्षण होने वाला है वैसे तो सर्वेक्षण में सभी नागरिकों की समान भूमिका है लेकिन छात्रों की जिम्मेदारी कहीं अधिक है। छात्रों में दूसरे को अपनी बात समझाने की अद्भुत कला एवं स्किल होती है इसलिए उन्हें आगे आकर झांसी को स्वच्छता में नंबर वन बनाने के लिए आगे आना चाहिए । उन्होंने कहा कि सफलता के लिए हमें बड़ी सोच रखनी चाहिए।
समारोह में जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष डा जितेन्द्र कुमार तिवारी ने संचालन करते हुए कहा कि संस्था भी ऐसे प्रतिभावान विद्यार्थियों को समय समय पर सम्मानित करती है। जिला जनकल्याण महासमिति झांसी एवं रानी झांसी फांऊडेशन की टीम कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता करते हुए प्राप्त जिम्मेदारी का निर्वहन किया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ धीरेन्द्र गुप्ता एवं जोनल सेनिटरी आफिसर रवि चंद्र निरंजन ने भी छात्रों का उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त मो कमर ने आभार व्यक्त किया।
Comments