शारदीय नवरात्रि 2022 में महाष्टमी और महानवमी व पारण कब है ?
शारदीय नवरात्रि 2022 में महाष्टमी और महानवमी व पारण कब है ? सभी सनातन धर्मी व माँ दुर्गा के भक्तजन और विशेष साधना करने वालों के लिए वैसे तो नवरात्रि के सभी दिन बराबर है लेकिन महाष्टमी और महानवमी के लिए आपको किसी योग्य विद्वान से पूछना ही पड़ता है , आइये यहाँ पर जानते है की महाष्टमी और महानवमी आखिर कब है ? महाष्टमी 3/10 /2022 को दिन सोमवार को सायं 4 बजे तक है और नवमी 4 /10/2022 को दिन में 1 /32 तक मंगलवार को है , उसके बाद दशमी अर्थात विजयादशमी लग जाएगी , और जिनको पारण करना है वो 5/10 /2022 को सुबह सूर्योदय के बाद कर सकते है।
Comments