थाना नैनी पुलिस द्वारा एक वांछित मुल्जिम हुआ गिरफ्तार :PRAYAGRAJ
थाना नैनी पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 707/19 धारा 457/394/342/386/365/323 भा0द0वि0 के वांछित अभियुक्त- ननका पासी उर्फ विजेन्द्र पुत्र राम सजीवन निवासी मड़ौका उपरहार थाना नैनी प्रयागराज को आज दिनांक 04.08.2023 को मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त के घर ग्राम मड़ौका थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया । नियमानुसार अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
ननका पासी उर्फ विजेन्द्र पुत्र राम सजीवन निवासी मड़ौका उपरहार थाना नैनी प्रयागराज, उम्र करीब 28 वर्ष
संबंधित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 707/19 धारा 457/394/342/386/365/323 भा0द0वि0 थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज
आपराधिक इतिहास-
अभि0 ननका पासी उर्फ विजेन्द्र उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 707/19 धारा 457/394/342/386/365/323 भा0द0वि0 थाना नैनी प्रयागराज ।
2. मु0अ0सं0 525/19 धारा 419/420/427/436/504/506 भा0द0वि0 थाना नैनी प्रयागराज ।
पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 प्रेमचन्द्र शर्मा थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. हे0का0 जुबैर खां थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
Comments