Amrit Bharat Logo

Friday 04 Apr 2025 22:55 PM

Breaking News:

थाना हंडिया व एसओजी गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अंतर्राज्यीय गैंग का हुआ पर्दाफाश! 03 अपराधी गिरफ्तार...

थाना हण्डिया व SOG गंगानगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30.01.2024 को थाना हण्डिया क्षेत्रान्तर्गत ओवर ब्रिज के नीचे ग्राम भेसकी के पास से 03 अभियुक्त 1. अनिल मिश्रा पुत्र अनुज मिश्रा निवासी दक्षिणी कोटवा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 2. अंकित मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम दक्षिणी कोटवा थाना सराय इनायत कमिश्नरेट प्रयागराज 3. कुलदीप त्रिपाठी पुत्र श्याम सुन्दर त्रिपाठी निवासी ग्राम इछना थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्तों के कब्जे व निशांदेही पर विभिन्न घटनाओं मे चोरी की गयी कुल 12 मोटर साइकिल विभिन्न कम्पनियों के बरामद किया गये, जिसे उक्त अभियुक्तों द्वारा चोरी कर बेचने हेतु अपने पास छिपाकर रखे हुये थे । उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश राज्य के विभिन्न जनपदों से मोटर साइकिल चोरी की घटना कारित की गयी थी तथा अभियुक्तों द्वारा पूछने पर बताया गया कि उनके द्वारा मोटर साइकिल को मास्टर-की लगाकर व लॉक तोड़कर चोरी करने के पश्चात उनके नम्बर प्लेट व इंजन नं0 तथा चेचिस नं0 को बदलकर व खुरच कर सस्ते दामों में बेच दिया जाता था । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज में मु0अ0सं0-47/2024 धारा- 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

1.  अनिल मिश्रा पुत्र अनुज मिश्रा निवासी दक्षिणी कोटवा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।

2.  अंकित मिश्रा पुत्र ओम प्रकाश मिश्रा निवासी ग्राम दक्षिणी कोटवा थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 21 वर्ष ।

3.  कुलदीप त्रिपाठी पुत्र श्याम सुन्दर त्रिपाठी निवासी ग्राम इछना थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी, उम्र करीब 25 वर्ष ।

 

पंजीकृत अभियोग का विवरण-

मु0अ0सं0-47/2024 धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।


 बरामदगी का विवरण-

• हीरो होण्डा स्पलेन्डर मोटर साइकिल जिस पर फर्जी कूट रचित नं0 UP 70 AB 3237 अंकित है (वास्तविक नम्बर UP 72 AK 6579) के चोरी होने के संबंध मे थाना कर्नलगंज कमिश्नरेट प्रयागराज मे मु0अ0सं0-599/23 धारा-379 भा0द0सं0 पंजीकृत है ।

• हीरो स्पलेन्डर चेचिस नं0 MBLHAW099KHL10170 व इंजन नं0 HA10AGKHL20456 जिसके चोरी होने के संबंध मे थाना कीड़गंज कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0-10/24 धारा-379 भा0द0सं0 पंजीकृत है ।

• बजाज पल्सर 150 CC  रजि0 नं0 MP 20 MZ 0363 व चेचिस नं0 MD2A11CZ1FCB42086 तथा इंजन नं0 DHZCFB18146 के चोरी के सम्बन्ध मे थाना गढ़ जनपद रीवा (मध्य प्रदेश) मे मु0अ0सं0-379/19 धारा-379 भा0द0सं0 पंजीकृत है । 

• स्पलेन्डर रजि0 नं0 UP 70 FC 0364 व चेचिस नं0 MBLHAW088KHH21487 व इंजन नं0 HA10AHKHH08028 के चोरी के सम्बन्ध मे थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज पर मु0अ0सं0-694/23 धारा-379 भा0द0सं0 पंजीकृत है । 

• हीरो पैशन रजि0 नं0 UP 70 AS 4765 चेचिस नं0 07L05C29959 व इंजन नं0 07L05M35647 के चोरी होने के संबंध मे दिनांक 08.12.23 को आनलाईन FIR पंजीकृत किया गया है । 

अभियुक्त अनिल मिश्रा उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0-387/2022 धारा-323/341 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-30/2023 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना सरायइनायत कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-47/2024 धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 

अभियुक्त कुलदीप त्रिपाठी उपरोक्त का आपराधिक इतिहास–

मु0अ0सं0-135/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-229/2022 धारा-379/411 भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-231/2022 धारा-411/414/419/420/467/468/471भा0द0सं0 थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-232/2022 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुल्दाबाद कमिश्नरेट प्रयागराज । 

मु0अ0सं0-47/2024 धारा-411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0सं0 थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-   

1. निरीक्षक रणन्जय सिंह, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 

2. उ0नि0 संजीव कुमार, प्रभारी SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

3. उ0नि0 एस0एम0 कासिम, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

4. उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

5. उ0नि0 विनय कुमार शुक्ला, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

6. उ0नि0 सुमित आनन्द, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

7. हे0का0 उमेश यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

8. हे0का0 सिद्धार्थ राय, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

9. हे0का0 आनन्द कुमार सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज । 

10. का0 अभिषेक कन्नौजिया, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 

11. का0 शिवम यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

12. का0 सहेन्द्र पाल, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

13. का0 अनिल यादव, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज ।

14. का0 योगेश कुशवाहा, थाना हण्डिया कमिश्नरेट प्रयागराज । 

15. का0 रविन्द्र कुमार, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

16. का0 समीर प्रताप सिंह, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

17. का0 देवेन्द्र प्रताप, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।  

18. का0 पियूष, SOG गंगानगर कमिश्नरेट प्रयागराज ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *