Good Work थाना नैनी पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार ,चोरी का 01 एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद!
थाना नैनी पुलिस द्वारा श्री विनीत पाण्डेय पुत्र श्री देव शरण पाण्डेय निवासी 196 चक रघुनाथ थाना नैनी जनपद प्रयागराज द्वारा अपने चोरी गये मोबाइल फोन के सम्बन्ध में आनलाइन मु0अ0सं0 438/2022 धारा 379 भा.द.स. पंजीकृत कराया गया था । उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह यादव मय हमराही के मुखबिर खास की सूचना पर आज दिनांक 31.03.2023 को अभियुक्त पवन उर्फ टेढू विश्वकर्मा पुत्र केशव विश्वकर्मा निवासी बैरहना नियर ग्रीन स्वीट हाउस थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज उम्र 30 वर्ष को मलहरा फाटक के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से चोरी की एक अदद मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो रंग काला बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भा.द.वि. बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त-
1. पवन उर्फ टेढू विश्वकर्मा पुत्र केशव विश्वकर्मा निवासी बैरहना नियर ग्रीन स्वीट हाउस थाना कीडगंज जनपद प्रयागराज उम्र 30 वर्ष
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 438/2022 धारा 379/411 भा.द.सं. थाना नैनी प्रयागराज ।
बरामदगी-
1. 01 अदद मोबाइल रेडमी नोट 7 प्रो IMEI NO.1-863287046538251,2.863287046538269 रंग काला
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 214/2023 धारा 379 भा.द.सं. थाना दारागंज प्रयागराज
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह यादव थाना नैनी कमिश्नरेट प्रयागराज ।
2. का0 नागेन्द्र सिंह थाना नैनी जनपद प्रयागराज ।
Comments