आदिल को गोली उसके अपने ही लोगों ने मारा.... PRAYAGRAJ
मृतक आदिल को अपनों ने ही मारा
दिनांक 03-06-23 को रात्रि समय करीब 11:30 बजे राजापुर थाना कैंट क्षेत्र में *आदिल अली पुत्र रियासत अली* निवासी उचवा गड़ी राजापुर थाना कैंट प्रयागराज की *राशिद पुत्र साबिर* व उसके दो साथियों के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई । सूचना के पश्चात मौके पर पुलिस बल पहुंचकर तत्काल शव को कब्जा पुलिस लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पीएम हेतु SRN हॉस्पिटल प्रयागराज रवाना किया गया । मृतक के पिता की तहरीर पर थाना कैंट पर अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
Comments