मनमफ़िक सामान न बाँटने पर आगनबाड़ी कर्त्री का सिर फोड़ा , एसओ ने तहरीर बदलवायी ! हेडइंजरी होने पर भी मेडिकल तक नहीं कराया :PRAYAGRAJ
राजापुर चौबारा शीतला बक्स का पूरा थाना होलागढ़ ,11 जून को 10:00 बजे घर पर मोहित सरोज पुत्र विश्वनाथ और कमल किशोर पुत्र हरीश चंद्र घर पर आए और घर पर कुछ पूछताछ करने के बहाने शकुंतला देवी आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री पत्नी हेमराज को दबंगो के अनुसार आगनबाड़ी में आये सामान को मनमाने ढंग से न बाटने पर जानलेवा हमला करके सर फोड़ दिया , शकुंतला को पहले भी धमकी मिलती थी पुलिस को न बताने पर आज उसको ये खामियाजा भुगतना पड़ा।
शकुंतला का पति मुंबई में मजदूरी करके कमाता है शकुंतला की दो बेटियां है वह सलोरी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करती है, संयोग से जिस दिन घटना हुई उस दिन उसकी बेटी भी थी उसके सामने दबंगों ने उसकी माँ को मारा , जब बेटी तहरीर लेकर गयी तो वही इंस्पेक्टर साहब ने खुद बोलकर उससे तहरीर लिखवाई और जो बेटी लेकर आयी उसको फाड़कर फेंक दिया , जब थाने पर मामले के बारे में पूछा गया तो बताया गया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है , आश्चर्य की बात है सिर पर चोट भी लगी उसको मामूली दिखा दिया,घायल की मेडिकल जाँच तक नहीं करवायी गयी और मौके पर मुकदमा एनसीआर में हल्की धाराओं में दर्ज कर विपक्षियों को बचाया गया जबकि यहां वीडियों में अपराध की गंभीरता देखी जा सकती है ! सूत्रों की माने तो बताया जा रहा कि विपक्षी ने सब सेट कर दिया !
Comments