कसा कानून का शिकंजा शाइन सिटी के मालिकों पर एक और FIR: सिविल लाइंस में 19.80 लाख की धोखाधड़ी का मामला, केवल जुलाई महीने में 6 मुकदमे दर्ज!
प्रयागराज जिले में शाइन सिटी का सब्जबाग दिखाकर लोगों की गाढ़ी कमाई हड़पने वाली कंपनी के मालिकों के खिलाफ शहर के सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें 19 लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. एफआईआर में साइंस सिटी के सीएमडी समेत कई लोगों को नामजद किया गया है. शाइन सिटी के मालिकों के खिलाफ अब तक एक दर्जन से अधिक धोखाधड़ी समेत अलग-अलग धाराओं में अलग-अलग जगहों पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.
ताजा मामला शहर के जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र के सर्वोदय नगर मोहल्ले की रहने वाली मधु जयसवाल पत्नी रोहित जयसवाल ने दर्ज कराया है. मधु जायसवाल ने शहर के सिविल लाइंस थाने में तहरीर देकर बताया है कि शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, आसिफ नसीम और आशीष श्रीवास्तव समेत अन्य ने उनके साथ धोखाधड़ी की है।
शाइन सिटी मालिकों ने पैसे लौटाने को कहा
मधु जयसवाल के मुताबिक आशीष ने उन्हें साइंस सिटी के बारे में बताया और एक से बढ़कर एक सब्बादाग दिखाए. इसके बाद सीएमडी व अन्य ने उसे झांसा देकर अपने जाल में फंसा लिया. अलग-अलग किश्तों में पांच लाख, फिर 4.80 लाख और तीसरी बार में 10 लाख रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए। जब उन्हें सच्चाई पता चली तो मधु जयसवाल और रोहित जयसवाल ने शाइन सिटी के मालिकों से अपने 19 लाख 80 हजार रुपये वापस मांगे. जिसके बाद मालिकों द्वारा उन्हें धमकी दी गई। कहा गया कि अपनी जुबान बंद रखो, नहीं तो पूरे परिवार को मार दिया जायेगा.
सिविल लाइंस इंस्पेक्टर भानु प्रताप का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है. अकेले जुलाई महीने में शाइन सिटी के मालिकों के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा एफआईआर दर्ज की गई हैं.
Comments