दुस्साहस: पान थूकने को कहा तो फॉर्च्यूनर ने होटल मैनेजर को रौंदा...VARANASI
वाराणसी में एक बेहद ही दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है. पान थूकने से मना करने पर फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने होटल मैनेजर को रौंद दिया। इसमें मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना स्टेशन के पास हुई।
वाराणसी में एक बेहद ही दुस्साहसिक घटना को अंजाम दिया गया है. पान थूकने से मना करने पर फॉर्च्यूनर सवार युवकों ने होटल मैनेजर को रौंद डाला। इसमें मैनेजर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है। फॉर्च्यूनर में सवार दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों लखनऊ के रहने वाले हैं। घटना कैंट रेलवे स्टेशन के पास बेहद व्यस्त इलाके अंधरापुल में हुई।
मूल रूप से फैजाबाद के रहने वाले देवकरण पांडे (50) मेरिडियन होटल के मैनेजर थे। रविवार की रात वह अपने बहनोई बिरदोपुर निवासी राजेंद्र कुमार पांडेय के साथ दूसरी स्कूटी से घर लौट रहा था. इसी बीच अंधारापुल के पास चौकाघाट से आ रही तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर पर सवार लोगों ने पान थूक दिया. पान के पत्तों का छिड़काव होटल प्रबंधक और उसके साले पर भी गिरा।
होटल मैनेजर ने जब फॉर्च्यूनर सवारों को रोका तो वे गाली-गलौज करने लगे। अब उसे कुछ समझ में आया, फॉर्च्यूनर सवारों ने स्कूटी पर बैठे होटल मैनेजर को रौंद दिया और भागने लगे। देवर के शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने फॉर्च्यूनर को घेर लिया। पुलिस भी पहुंच गई। उसमें बैठे लोग दब गए।
गंभीर रूप से घायल होटल प्रबंधक को लेकर बहनोई व अन्य लोग कबीर चौरा स्थित संभागीय अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टर ने उसे मृत लाया घोषित कर दिया। पुलिस ने फॉर्च्यूनर सवार दो लोगों को कब्जे में लेकर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों की पहचान लखनऊ के निजामपुर गोसाईगंज निवासी हिमांशु वर्मा और इंदिरा नगर निवासी हिमांशु जायसवाल के रूप में हुई है. दोनों के खिलाफ धारा 304 (गैर इरादतन हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments