बमबाजी और आगजनी, 22 उपद्रवी गिरफ्तार ,7 घंटे तक उपद्रवियों का तांडव:प्रयागराज में नमाज के बाद पत्थरबाजी!
पैगम्बर मोहम्मद को लेकर भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ यूपी के कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। सबसे ज्यादा उपद्रव प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित अलाटा इलाके में हुआ। शुक्रवार को अटाला में जुमे की नमाज के बाद नुपुर शर्मा के खिलाफ नारेबाजी, फांसी देने की मांग नमाजी करने लगे। जिसके बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया तो माहौल खराब हो गया। नमाजियों ने हाथ में पत्थर उठा लिये और पुलिस पर फेंकना शुरू कर दिया। अटाला में भगदड़ मच गयी
उपद्रवियों ने पीएसी वाहन सहित 6 से अधिक बाइक में लगा दी आज
पीएसी वाहन सहित 6 से अधिक बाइक में आग लगा दी। पत्थरबाजी का सिलसिला अटाला शुरू होकर नुरुल्लारोड, बैरियर तिराहा, मरकरी चौराहे तक चला। पुलिस पर लगातार पत्थरबाजी की गयी। पुलिस ने जबाव में फायरिंग एवं आंसू गैस के गोले दागे। जिस पर दंगाइयों ने बमबाजी भी की। देर शाम तक अटाला इलाके का माहौल खराब रहा।
18 पुलिसकर्मी सहित अन्य सुरक्षकर्मी घायल
एडीजी, आईजी, एसएसपी सहित पुलिस के सभी अधिकारी स्थिति की जानकारी लेते रहे। प्रयागराज ही नहीं, कौशाम्बी सहित आसपास के जिलों की फोर्स भी बुला ली गयी। पत्थरबाजी में एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी राकेश सिंह, आरपीएफ इंसपेक्टर मनीष सहित 18 पुलिसकर्मी घायल हुये, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। हालांकि किसी के गंभीर चोंटे नहीं लगी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने ढूंढ़-ढूंढ़कर कुछ उपद्रवियों को बाहर निकाला और जमकर पिटायी के बाद थाने भेज दिया। अब तक 22 उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
Comments