साइकिल चोर ने चाकू से किया हमला युवक पर ....कौशाम्बी!
सरायकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव निवासी मोनू त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार दोपहर वह अपने साथियों भैया मिश्रा और प्रियांशु के साथ पड़ोस में रहने वाला था.
सरायकिल थाना क्षेत्र के रक्सराई गांव निवासी मोनू त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार दोपहर वह पड़ोस में रहने वाले अपने साथियों भैया मिश्रा व प्रियांशु के साथ सरायकिल गया था. कुछ दिन पहले प्रियांशु की साइकिल चोरी हो गई थी। पीड़ित के अनुसार सरायकिल के करण चौराहा पर साइकिल खड़ी की थी। साइकिल के बारे में पूछने पर आरोपी चोर ने अपने साथी के साथ मिलकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। पेट और सिर में चाकू लगने से उन्हें गंभीर चोटें आई हैं....
आरोप है कि हमलावरों ने दो हजार रुपये भी लूट लिए. पीड़िता ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ नामजद तहरीर दी है. पुलिस जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।
Comments