लव जिहाद की शिकार युवती के मामले में इंस्पेक्टर पर गैंग रेप का केस खत्म करने का गंभीर आरोप!
प्रयागराज, लव जिहाद के चर्चित मामले में पीड़ित लड़की और आरोपी युवक के बीच अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। शनिवार को दोनों फिर मीडिया के सामने आए और कैंट थाने में दर्ज सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट (एफआर) लगाने को लेकर आरोप-प्रत्यारोप करने लगे। युवती ने जांच अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाए, जबकि युवक का कहना है कि मामला फर्जी है. इसलिए पुलिस ने सबूतों के अभाव में इसे ख़त्म कर दिया.
ये है पूरा मामला
बलिया से आकर प्रयागराज की रहने वाली युवती ने पिछले साल कर्नलगंज थाने में एफआईआर लिखाई थी कि मोहम्मद आलम ने अपना नाम अनुज प्रताप सिंह बताकर उससे प्रेम संबंध बनाए और कोर्ट मैरिज कर ली। फिर उसे धर्म परिवर्तन की धमकी दी गई. इसी लड़की ने आलम व अन्य के खिलाफ कोखराज में फायरिंग का मामला भी दर्ज कराया था. पिछले महीने युवती ने कैंट थाने में मोहम्मद आलम, उसके दोस्त और भाई के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।
शनिवार को आलम ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मैं वकालत करता हूं. मेरे खिलाफ ब्लैकमेलिंग का फर्जी मुकदमा लिखाया गया, जिसमें जांच के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी। वहीं खुद को पीड़ित बताने वाली लड़की का आरोप है कि केस के अनुसंधानकर्ता मोहम्मद अकरम खान ने उससे गलत इरादे से बात की. वे नहीं माने तो मामले में एफआर लगा दी गई।
उपनिरीक्षक अकरम ने बताया कि जांच में ऐसे साक्ष्य मिले, जिससे साबित हुआ कि आरोप झूठा है, इसलिए अधिकारियों के निर्देश पर फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है। लड़की की ओर से गलत आरोप लगाए जा रहे हैं।
Comments